मेगा ड्राइव लक्ष्य के करीब पहुंच जिला, 27 लाख लोगों को लगाया गया टीका

दरभंगा। सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रविवार को मेगा ड्राइव के तहत 27 लाख 77 हजार 871 लोगों को कोविड वैक्शीनेशन (टीके) का लक्ष्य दिया था। इसमें जिले में शाम तक 27 लाख 1837 लोगों को टीके दिए गए। इस लक्ष्य को प्राप्त के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने 600 स्थाई और अस्थाई केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, स्थाई, अस्थाई और रेफर अस्पताल को अलग-अलग लक्ष्य तय किया गया है। अब तक जिले के कुल एक करोड़ से अधिक लोगों को टीके दिए जा चुके है। इसमें पहला डोज वाले लोगों को संख्या 19 लाख से अधिक और दूसरे डोज वाले लोगों को संख्या आठ लाख है। इसके लिए आधिकारियों की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया था। वार्डों में वार्ड सदस्य की मदद ली गई। इस मेगा ड्राइव के लिए के लिए स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी केंद्र, आशा, पल्स पोलियो कर्मियों को भी लगाया गया था। सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट आज शाम के चार बजे तक की है। अभी सभी सेंटरों पर टीकाकरण चालू है। फाइनल रिपोर्ट रात तक आ जाएगी।

बदलते समय के साथ विद्यालय की गुणवत्ता में कमी आना चिता का विषय यह भी पढ़ें
----------------------------------------
कोरोना टीका लगवा चुके लोग ही जाएगे छठ घाट पर
छठ पर्व के दौरान प्रवासी लोग अपने घर आ रहे है। इसमें अधिकांश दिल्ली, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों से आ रहे है। खासकर इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए हवाई अडडा, स्टेशन आदि स्थलों पर टीकाकरण करने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। माइकिग से प्रचार किया जा रहा है कि जिन्होंने टीका नहीं लिया है, वे छठ घाट पर नहीं जा सकते। बताया गया है कि बिना टीका लगाए जो भी लोग छठ घाट पर जाएंगे, वैसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना के लक्षण वाले लोगों को तो घर से पहले अस्पताल पहुंचने की सलाह दे रहे है। बाहर से आने वाले को घर में भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा गया है।

अन्य समाचार