विभिन्न पदों के 10 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव के दसवें चरण के लिए पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में आठ नंवबर को नाम वापसी के दौरान मुखिया के दो, पंचायत समिति सदस्य के दो, वार्ड सदस्य के पांच व पंच पद के एक सहित कुल दस अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में जहां मुखिया के 78, सरपंच के 76 व पंचायत समिति सदस्य के 104 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के कुल 117 वार्ड में जहां 700 वार्ड सदस्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे हैं। वहीं पंच पद के 293 में से 13 अभ्यर्थियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 280 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। कुल मिलाकर यहां अब मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के कुल 1238 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं।


निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी अनुसार नाम वापसी के दौरान मुखिया पद के लिए सपरदह पंचायत से नूतन देवी व मकदमपुर पंचायत से जैनेंद्र कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए औराय निर्वाचन क्षेत्र संख्या चार से चंद्रकला देवी, पुरैनी क्षेत्र संख्या नौ से दान देवी, वार्ड सदस्य पद के लिए सपरदह पंचायत के वार्ड संख्या 10 से बीबी पकीजा खातून, औराय पंचायत के वार्ड संख्या तीन से बबीता देवी, नरदह पंचायत के वार्ड संख्या तीन से नीलम देवी व वार्ड संख्या नौ से रणवीर कुमार, मकदमपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार से कन्हैया कुमार तथा पंच पद के लिए सपरदह पंचायत के वार्ड संख्या एक से विवेक दास सहित कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है।

अन्य समाचार