होनहार बन गए चिकित्सक पर नहीं सुधरी सिवान के गंडक उच्च विद्यालय की सूरत

सिवान। जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज की स्थापना 1971 में हुई थी। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है। इस स्कूल में पढ़ने वाले कई होनहार छात्र आज देश के अलग अलग राज्यों में उच्च पद पर पदस्थापित हैं। इस विद्यालय में उसरी निवासी प्रेम सिंह के पुत्र संजय कुमार कुमार चिकित्सक बन समाज सेवा कर रहे हैं, लेकिन जिस स्थिति में यह स्कूल एक दशक पूर्व था आज भी उसी तरह है। देखरेख के अभाव में इस विद्यालय की स्थिति जर्जर होती चली गई। इस विद्यालय में कुल नौ कमरे हैं, जिसमें तीन कमरे में प्रयोगशाला, पुस्तकालय कार्यालय चलता है। वहीं, छह कमरे में कक्षा नौवीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की पढ़ाई होती है। सभी कमरे काफी जर्जर हो चुके हैं। बरसात के मौसम में कक्षा में पानी टपकता रहता है। वहीं, विद्यालय के सभी बेंच जर्जर हो गए हैं। इस विद्यालय में कुल 1600 के करीब छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इसमें कक्षा 10 में 803 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अनुपात में कमरे नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी होती है। बच्चों को कमरे में ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है। इसके अलावा कुछ बच्चों को विद्यालय के बाहर बरामदा या खुले आसमान के नीचे बैठाकर पढ़ाया जाता है। इस विद्यालय में मैट्रिक के लिए 18 शिक्षक हैं, जबकि इंटर की पढ़ाई चार शिक्षकों के सहारे होती है। शिक्षक की कमी से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह विद्यालय में तीन बीघा 11 कट्ठा चार धुर जमीन है। विभाग ने नहीं लिया आवेदनों पर संज्ञान : भवन की कमी पर कई बार प्रधानाध्यापक घनश्याम द्वारा विद्यालय भवन बनवाने की मांग विभाग से की गई, लेकिन अभी तक इस विद्यालय को भवन नसीब नहीं हो पाया है। जर्जर भवन में शिक्षा पाने की ललक बच्चों में कम नहीं हुई। इसलिए बारिश के दिनों में भी इस विद्यालय में बच्चे ससमय पढ़ने आते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय की समस्याओं को विभाग को अवगत कराया गया है।


अन्य समाचार