बीएनएमवी कालेज में राष्ट्रीय सेमिनार आज से

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के बीएनएमवी कालेज में पर्यावरण हश्र का सामाजिक आर्थिक प्रभाव पर राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ शनिवार को होगा। सेमिनार को लेकर कालेज को सजाया संवारा गया है। भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। 20 और 21 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने वाले विद्वानों और प्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्राचार्य प्रो. पीएन पीयूष और संयोजक डा. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पर्यावरण हश्र से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए इससे संबंधित विभिन्न टापिक पर राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों सहित शोधार्थी और छात्र अपनी बात रखेंगे। उन्होंने बताया कि सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक, शोधार्थी और छात्रों ने पंजीयन कराया है। प्राचार्य डा. पीएन पीयूष ने बताया कि कुलपति प्रो. आरकेपी रमण को मुख्य संरक्षक और प्रतिकुलपति प्रो. आभा सिंह को संरक्षक बनाया गया है। सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय मौजूद रहेंगे। सेमिनार में स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के विद्वान लेंगे भाग बीएनएमवी कालेज में 20 और 21 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर के विद्वान भाग लेंगे। प्राचार्य डा. पीयूष ने बताया कि सेमिनार में सीएसजेएम विवि कानपुर के बायोटेक्नोलाजी के एचओडी प्रो. विशाल चंद्रा, बीबीए यूनिवर्सिटी लखनउ के जियोलाजी के एचओडी प्रो. नरेंद्र कुमार, सुल्तानपुर के प्रो. संजय कुमार, बीएसएस कालेज सुपौल के प्रिसिपल प्रो. संजीव कुमार, मगध विवि के डा. प्रमोद कुमार, एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट के डा. राजीव कमल कुमार, बीपीएसए कालेज पूर्णिया के डा. सुदय कुमार, आरएनएआर कालेज समस्तीपुर के डा. विनय कुमार पाठक सहित अन्य विद्वानों की उपस्थिति होगी। उद्घाटन सत्र में विभिन्न विद्वान रखेंगे अपनी बात पर्यावरण हश्र का सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पर होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ. पीएन पीयूष अतिथियों का स्वागत करेंगे। जबकि सेमिनार के थीम पर डा. सत्येंद्र कुमार अपनी बात रखेंगे। उद्घाटनकर्ता कुलपति, प्रतिकुलपति रहेंगे। डा. आरकेपी रमण, डा. आभा सिंह, डा. नरेश कुमार, डा. अशोक कुमार यादव, डा. केपी यादव, डा. अरविद कुमार, डा. कौशल किशोर मंडल, डा. नवीन कुमार का संबोधन होगा। अध्यक्षीय भाषण पूर्व कुलपति डा. एके राय करेंगे। पहले दिन दो टेक्निकल सत्र का आयोजन किया जाएगा।


अन्य समाचार