मतदाता सूची में जुड़वाना है नाम तो निकटतम बूथ पर पहुंचिए आज

शिवहर। अगर आपकी उम्र पहली जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही हैं तो रविवार को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए बीएलओ को आवेदन दें। इस साल मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए यह अंतिम मौका है। इस मौके का पूरा लाभ उठाए और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। इसके लिए 21 नवंबर को जिले के सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां अहर्ता पूरी करने वाले नागरिक अपने बीएलओ को अलग-अलग प्रपत्र में आवेदन दे सकते है। इसके अलावा नाम दर्ज कराने, हटाने, सुधार, बदलाव और बूथ बदलने को लेकर योग्य नागरिक भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एनवीएसपी डाट इन और वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आनलाइन आवेदन कर सकते है। बताते चलें कि, जिला प्रशासन द्वारा पहली नवंबर को पुनरीक्षित मतदाता सूची जारी किया गया। इसके तहत 30 नवंबर तक दावा और आपत्ति दिया जा सकेगा। इस अवधि में पहली जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरा करने वाले वोटर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दे सकेंगे। वहीं सूची से नाम विलोपन, नाम-पता में सुधार, फोटो में बदलाव और बूथ स्थानांतरण के लिए भी आवेदन दे सकेंगे। इसके आधार पर पांच जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए शिवहर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग द्वारा जन जागरूकता चलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो सके। साथ ही मृत और अन्यत्र चले गए मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा सके। उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास ने बताया कि अर्हता प्राप्त नागरिक जो पहली जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी कर रहे हैं वह निर्वाचक सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए फार्म छह, निर्वाचक सूची से नाम विलोपन के लिए फार्म सात व निर्वाचक सूची में नाम एवं अन्य विवरण में सुधार के लिए फार्म आठ एवं एक भाग से दूसरे भाग में स्थानांतरण के लिए फार्म आठ क में आवेदन अपने मतदान केंद्र के बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। बताया कि, इसके पहले जिले के सभी बूथों पर सात नवंबर को अभियान चलाया गया था। वहीं अब 21 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

पुरनहिया में आ‌र्म्स के बल पर तीन लाख से अधिक की लूट यह भी पढ़ें

अन्य समाचार