विवाह पंचमी पर अयोध्या से आने वाले बरातियों का होगा भव्य स्वागत

सीतामढ़ी। विवाह पंचमी के अवसर पर विश्वामित्र और राम लक्ष्मण के साथ अयोध्या से आ रही बारातियों का मां जानकी जन्मभूमि पर भव्य स्वागत होगा। इसकी तैयारी को ले पुनौराधाम महंत कौशल किशोर दास जी की अध्यक्षता में धर्मानुरागियो बैठक रविवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि विवाह पंचमी के अगले दिन 9 दिसंबर को श्री राम सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजकत्व में अयोध्या से आ रही महर्षि विश्वामित्र के साथ राम- लक्ष्मण के साथ बरातियों का भव्य स्वागत किया जएगा। जानकी जनक पुनौराधाम वासियों द्वारा शहर के गोशाला के पास स्वागत किया जाएगा।

खुले में शौच मुक्त सीतामढ़ी को स्वच्छता रैंकिग में पिछड़ने का सबको मलाल यह भी पढ़ें
पुनौराधाम में जानकी मंदिर परिसर बरातियों को भोजन कराया जाएगा। वहीं महिला भक्त मंडली उनलोगों के स्वागत में मंगल गीत गाएंगी।अल्प विश्राम के बाद सीता प्रेक्षागृह गृह में बरातियो का स्वागत मुख्य अतिथि हरि भूषण ठाकुर बचोल विधायक सह सदस्य बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड, संत सुकदेव दास जी सदस्य बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड तथा जानकी के सखी भाव के संत किशोरी शरण मधुकर मुठिया बाबा द्वारा किया जाएगा। वहीं जगतजननी जानकी सीता की धरती से निकलने वाली पाक्षिक पत्रिका एक नयी सुबह की सीता विशेषांक के सर्वश्रेष्ठ तीन लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। स्वागत समारोह की अध्यक्षता महंत कौशल किशोर दास जी करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद जलपान कराकर विदा किया जाएगा। बरातियो का स्वागत समारोह मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास के तत्वावधान किया जाएगा। पुनौराधाम पहुंचने के पूर्व बाराती पंथपाकड धाम के सीता डोली विश्राम स्थली तथा रेलवे स्टेशन के जानकी उछ्वव झांकी का दर्शन तथा जानकी मंदिर जानकी स्थान का दर्शन करेगी। बैठक में डॉ. टीएन सिंह, अमित कुमार चौधरी उर्फ माधव चौधरी, धनुषधारी प्रसाद सिंह, दिनेश चंद्र द्विवेदी, राम प्रमोद मिश्रा, राम शंकर शास्त्री, ओम प्रकाश सिंह, शंभू सिंह, श्रवण कुमार, अविनाश कुमार, केशव झा, श्याम बाबू साह, नवनीत, अखिलेशनद आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार