उदाकिशुनगंज में एमओ के साथ मारपीट के मामले में केस दर्ज



संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : अनुमंडल के उदाकिशुनगंज प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) रामकल्याण मंडल के साथ मारपीट की घटना हुई। जिसमें वह जख्मी हो गए। इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मारपीट करने वाले के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया। थाना में दिए आवेदन में एमओ ने कहा है कि आरोपी बार-बार सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश करता है। इससे पहले भी आरोपित के खिलाफ आपूर्ति पदाधिकारी ने बिहारीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। उदाकिशुनगंज थाना में दर्ज कराए गए केस में आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया है कि 18 नवंबर की सुबह करीब 06:40 बजे सीएसपी सेंटर बैंक चौक के समीप खड़े थे। उसी वक्त थाना क्षेत्र के अनिल जायसवाल और विमला देवी के पुत्र निक्कू कुमार ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उनके हाथ में गहरी चोट आई है। जिसको लेकर वह इलाजरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिकू कुमार ने उनके साथ मारपीट करते हुए गले में पड़ा सोने का चेन छीन लिया, और दु‌र्व्यवहार भी किया। इतना ही नहीं मारपीट के पश्चात निक्कू कुमार ने एमओ को जान से मारने की धमकी भी दी। एमओ रामकल्याण मंडल ने बताया कि निक्कू कुमार के द्वारा बार बार उन्हें परेशान किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पूर्व भी उनके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने बताया कि निक्कू कुमार के द्वारा उनके ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है , जो बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो वह डीएसपी उदाकिशुनगंज और एसपी मधेपुरा को आवेदन देंगे। उन्होंने आगे बताया कि जब वह क्षेत्र में जांच पड़ताल के लिए भी निकलते हैं, तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है। जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंचती है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इधर निक्कू कुमार का कहना है कि एमओ ने उनसे लगभग डेढ़ लाख रुपया लिया है। कई माह बीत जाने के बावजूद एमओ के द्वारा रुपये नहीं दिया गया है। उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। बहरहाल मामला काफी संगीन है। पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार