सहरसा मधेपुरा एनएच 107 का निर्माण कार्य मार्च तक होगा पूरा : सांसद

जागरण संवाददाता, मधेपुरा : सहरसा से मधेपुरा के बीच एनएच 107 का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ये बातें सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सोमवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एनएच 106 में भी काम तेजी से करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित अधिकारियों से बात हुई है। जल्द निर्माण कार्य पूरा हो दिशा में पहल की

जा रही है। सांसद ने कहा कि तीनों कृषि कानून केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। किसानों की मांग
पूरी हो चुकी है। ऐसे में इस मुद्दे पर अब अनावश्यक राजनीति नहीं होनी चाहिए। मौके पर जदयू के वरीय नेता सह सांसद प्रतिनिधि बिजेंद्र नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

सांसद ने क्षेत्र का किया भ्रमण :
संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत का भ्रमण सोमवार को मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया। इस दौरान शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार मिठ्ठू के निवास पर पार्टी कार्यकर्ता से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में लोगों से अवगत हुए। इस दौरान सांसद ने एनएच 106 के निर्माण में हो रही देरी को चिता व्यक्त की। उन्होंने कार्यकर्तओं से क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। मौके पर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। अभाविप ने किया मगध विवि के कुलपति का पुतला दहन
संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा): बीएन मंडल विवि अंतर्गत पीएस कालेज के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई की ओर से सोमवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अभिषेक आनंद ने कहा कि विजिलेंस टीम ने मगध विवि के भ्रष्ट कुलपति का काले कारनामों को उजागर किया है। इसके बावजूद वे अपने पद पर बने हुए हैं, ऐसे में कुलपति को पद पर रहना शोभनीय नहीं है। कहा कि अभिलंब राजभवन इस पर संज्ञान लें और कुलपति को पद से हटाए। उन्होंने कहा कि अगर कुलपति राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद पूरे बिहार में आंदोलन आंदोलन करेगी। वहीं अभाविप के जिला संयोजक आमोद आनंद व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजू सनातन ने कहा कि छापेमारी के बाद भी किस तरह कुलपति काम कर रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर अभाविप ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। जब तक ऐसे भ्रष्ट कुलपति को नहीं हटाया जाता है तब तक विद्यार्थी परिषद आंदोलन करती रहेगी। इस अवसर पर एसएफडी प्रमुख दिलीप दिल, उदेश यादव, विश्वजीत पीयूष, विक्रम राठौर, अंकित, सौरभ, नीतीश, मनी प्रकाश, बबलू, रितेश, अंकित, सुमित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार