सार्वजनिक शौचालयों में लटके ताले खोल रहे व्यवस्था की पोल

फोटो:04,05,06 जांच, रक्सौल : नगर परिषद क्षेत्र में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों में लटके ताले व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र द्वारा तीन साल पूर्व सीमावर्ती वार्ड 5 के भकुवा ब्रह्मस्थान के समीप दो स्थलों पर करीब पांच लाख की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया। शौचालयों को जनता को सौंप दिया गया, परंतु अब तक ताला नहीं खोला गया। अधिकांश शौचालयों में ताले लटके हैं।

शौचालयों के इर्द-गिर्द घास-पात उग आए हैं। सरिसवा नदी के पास स्थापित शौचालय स्थानीय लोगों, शिवालय और सातों माई मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी नहीं खुलता है। शौचालय केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। ऐसे में बंद पड़े शौचालय व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। बताते चलें कि साल 2019 में दो स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ है। चापाकल नहीं है। नल की सुविधा के साथ प्रत्येक जगह एक महिला और एक पुरुष शौचालय का निर्माण कराया गया है। कार्तिक पूर्णिमा और दैनिक पूजा पाठ पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सफाई कर्मी द्वारा भी कभी नहीं खोला जाता है। ताला और शौचालय के दरवाजे में लगी जंग व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। देखभाल के अभाव में अब भवन भी ध्वस्त हो रहा है। ऐसे में इलाके के लोग खुले में शौच को मजबूर हैं।

अन्य समाचार