पहाड़पुर में एरिया डोमेनेशन के दौरान पुलिस टीम पर हमला



मोतिहारी । जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एरिया डोमेनेशन के दौरान इंगलिस गांव में पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस दौरान दो जवान जख्मी हो गए। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में होमगार्ड जवान पहाड़पुर निवासी चंद्रिका राय के ब्यान पर पहाड़पुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार की रात एरिया डोमेनेशन चल रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि इंग्लिस गांव में राजकिशोर सिंह के दरवाजे पर बाइक से रात के लगभग 9 बजे माइक से चुनाव प्रचार किया जा रहा है, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जब एसडीओ के द्वारा पूछताछ किया गया तो तो वहां पर उपस्थित सभी लोगो ने एक राय होकर ईट, पत्थर, लाठी-डंडा से हमला कर दिया। हमला में होमगार्ड जवान के अलावे एएसपी अरेराज के अगंरक्षक राहुल कुमार भारती व सुशील कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों जख्मी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराने के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया। एरिया डोमेनेशन में एसडीओ अरेराज, एएसपी अरेराज, थानाध्यक्ष पहाड़पुर, हरसिद्धि, अरेराज ओपी, मलाही, अंचलाधिकारी शस्त्र बल के साथ भ्रमण कर रहे थे। पुलिस टीम पर हमला करने वाले चिन्हित लोगों में सुदामा सिंह, मुन्ना सिंह, बीके सिंह, मनु सिंह, नितेश सिंह, राजन सिंह, बलिस्टर सिंह, राजकिशोर सिंह, राजेश सिंह, रिपु सिंह, राध प्रताप सिंह, विकाश यादव, मनीष कुमार के अलावे 15 नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिपाही सुशील कुमार व राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। इन लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुदामा सिंह व मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया है कि अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
डीएम के निर्देश की अवहेलना, दवाओं का मानक के अनुरूप भंडारण नहीं यह भी पढ़ें

अन्य समाचार