बिजली की परंपरागत व नए स्मार्ट मीटर की खपत इकाई बराबर

समस्तीपुर। विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे नए स्मार्ट मीटर व पुराने परंपरागत मीटर को लेकर भ्रांतियां अब समाप्त हो चुकी है। यह दावा स्वयं विभाग की ओर से किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट में इस बात पर जोड़ दिया गया है कि स्मार्ट मीटर और पुराने परंपरागत मीटर की खपत इकाई बराबर है। वर्तमान में लगने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूर्व के परंपरागत मीटर की तरह है। उक्त आशय का दावा विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने किया। बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से जिला मुख्यालय और शहर के आसपास के इलाके में विद्युत उपभोक्ताओं के घर पुराने मीटर को हटाकर प्रीपेट स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नए स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ उपभोक्ताओं के बीच भ्रांतियां फैली थी। विद्युत विभाग द्वारा कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में पूर्व से लगे मीटर के साथ वर्तमान स्मार्ट मीटर को लगाकर इसकी जांच की गई। जांच टीम द्वारा 1 सप्ताह तक दोनों मीटर की रीडिग की गई। इसके बाद सामने आया कि दोनों मीटर में खपत की इकाई बराबर है। उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि बिना लोड के ही नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर यूनिट दर्ज कर लेता है। इसके लिए उपभोक्ता के परिसर में ही बिना किसी लोड का स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन किया गया। एक सप्ताह के बाद यह देखा गया कि इस मानक में भी खपत की इकाई जीरो है। खपत के सापेक्ष सही मान पठन अंकित करता है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व दलसिंहसराय और रोसड़ा में स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। दोनों शहरों के उपभोक्ता पूर्व की व्यवस्था से वर्तमान में सहज और सुविधाजनक मान रहे हैं। उन्होंने शहर के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विभाग के द्वारा परंपरागत मीटर की जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठान कार्य में सहयोग करें।


इनसेट
समस्तीपुर : इधर, भाकपा माले ने प्रीपेड मीटर तेज चलने के साथ डेमो करने पर प्रीपेड तेज चलने का मामला स्प्ष्ट बताया है। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता राजेश पंकज को पत्र देकर कहा है कि प्रीपेड मीटर में नाजायज वसूली की मांग को लेकर इसे डेमो कराने की मांग बिजली विभाग से की थी। विभागीय एसडीओ चंदन यादव के नेतृत्व में पहले चरण में प्रीपेड मीटर व डिजीटल मीटर को एक साथ डेमो के लिए एक सप्ताह के लिए लगाया गया था। इसमें 21 नवंबर 2021 को ही तत्काल आधे घंटे तक प्रीपेड मीटर व डिजीटल मीटर को एक साथ 800 वाट का रूम हीटर लगाकर चेक किया गया तो उसमें भी प्रीपेड तेज चलता मिला। इसके बाद एक सप्ताह बाद 28 नवंबर 2021 को विभाग द्वारा लगाये गए विवेक- विहार मुहल्ला में डेमो का मीटर रीडिग चेक किया गया तो दोनों में अंतर पाया गया। इससे प्रीपेड तेज चलता मिला। इसका लिखित रिडिग विभाग द्वारा तत्काल हस्ताक्षर कर संषर्ष समिति को सौंपा गया।

अन्य समाचार