घोषणा के बाव•ाूद सुगौली को नहीं मिला अनुमंडल का दर्जा

मोतिहारी । तमाम मापदंडों को पूरा करने के बावजूद सुगौली को अब तक अनुमंडल का दर्जा नहीं मिल सका है। इसके लिए सीएम ने भी घोषणा की थी। बावजूद लंबे समय के बाद भी सुगौली को यह अधिकार नहीं मिला है। बता दें कि सुगौली एक ऐतिहासिक जगह है। पचास हजार से अधिक जनसंख्या वाले सुगौली शहर में एक भी डिग्री कॉलेज एवं रेफरल हॉस्पीटल नहीं है और न ही सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। जबकि अबतक सुगौली को अनुमंडल हो जाना चाहिए। जनसंख्या के ²ष्टिकोण से देखा जाए तो 2011 के जनसंख्या के आधार पर पूर्वी चम्पारण के मुख्य शहरों मोतिहारी, रक्सौल एवं ढाका के बाद चौथे नं. पर सुगौली है। फिर भी अपेक्षाकृत कम जन संख्या वाले अरेराज, चकिया एवं पकड़ीदयाल शहर को अनुमण्डल का दर्जा मिलने के बावजूद सुगौली इस लाभ वंचित है। सुगौली की एक समाज सेवी संस्था जन जागरण मंच व अन्य समाजसेवियों के उत्प्रेरणा से इस विधानसभा क्षेत्र की जनता 2011 से ही लगातार रघुनाथपुर को प्रखण्ड एवं सुगौली को अनुमण्डल के दर्जा के लिए मांग करती आ रही है। इसके लिए आवाम के सहयोग से मंच द्वारा गांधीवादी तरीके से अनेकों कार्यक्रम किए गए है एवं जन जागरुकता अभियान चलाया गया। विदित हो कि सभी उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार बीडीओ ने अनुमंडल के गठन से संबंधित सभी विवरणी नक्शा के साथ जिला मुख्यालय को भेज दिया है। साथ ही सुगौली अनुमंडल एवं रघुनाथपुर प्रखंड के दर्जा हेतु प्रखंड पंचायत समिति की बैठक व नगर पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव की प्रति भी जिला मुख्यालय को भेज दिया गया। जनता की मांग को देखते हुए 9 मई 2014 को लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने स्थानीय चुनावी घोषणा पत्र में एवं 25 अक्टूबर 2015 को सुशील मोदी विधानसभा चुनावी संबोधन में सुगौली को अनुमंडल एवं रघुनाथपुर को प्रखण्ड का दर्जा दिलाने की घोषणा कर चुके हैं। इतना ही नहीं जनवरी 2015 में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर जीतन मांझी सरकार ने कई नए प्रखण्ड, अनुमण्डल एवं जिला की विधिवत घोषणा करने वाले थे, जिसमें सुगौली अनुमण्डल भी शामिल था। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि सुगौली अनुमण्डल सरकार के पास प्रस्तावित सूची में सूचीबद्ध है। इन सबके बावजूद अभी तक सुगौली को अनुमण्डल का दर्जा नहीं मिल सका है। माननीयों का वादा अब तक झूठा साबित हुआ है।अब देखना होगा कि नव निर्वाचित विधायक रघुनाथपुर को प्रखण्ड एवं सुगौली को अनुमण्डल का दर्जा दिलाने हेतु सुगौली वासियों को किस प्रकार से आशान्वित करेंगे। समाजसेवी मधुरेन कुमार केपी भारती, डीके आजाद,उदय प्रकाश श्रीवास्तव,ऐनुल हक,बबलू पांडेय,राजा सिंह,शिकारी मिस्त्री, टिकू शर्मा,राजेश पांडेय सहित कई लोगों ने कहा कि इसको लेकर लगातार संघर्ष चलता रहेगा।

दो लापरवाह महिला स्वास्थ्यकर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें

अन्य समाचार