प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार रूम को रखें सक्रिय : जिलाधिकारी

दरभंगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वार रूम (काल सेंटर) को सक्रिय रखें। इसके लिए कम से कम 15 कर्मियों को वार रूम में रखें। जिनका कोविड का दूसरा द्वितीय डोज बाकी है, उन्हें वार रूम से फोन कर डोज लेने के लिए प्रेरित करें। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने कही। वे मंगलवार को समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों को दूसरे डोज के टीकाकरण की गति को बढ़ाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को सुबह सात बजे ही अपने आवंटित टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण शुरू करवाने को कहा। उन्होंने सभी बीडीओ को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जीविका के बीपीएम से समन्वय स्थापित कर उनके चिन्हित कर्मियों को र्वा रूम में प्रतिनियुक्ति करने को कहा। सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों का फोटो हेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन अपलोड करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने पंचायतवार टीकाकरण कार्य का निगरानी करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को टीकाकरण कार्य में कम कवरेज करने वाले पंचायतों को चिन्हित कर उस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बिरौल अनुमंडल की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि द्वितीय डोज के टीकाकरण में निम्न प्रगति के लिए बिरौल, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, किरतपुर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में विशेष ध्यान देकर एएनएम वार लक्ष्य निर्धारण कर दो-तीन दिनों के अंदर द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने को कहा गया। उन्होंने द्वितीय डोज टीकाकरण के लिए जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से भी सहायता लेने को कहा गया। डीएम ने नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र में द्वितीय डोज टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा। बैठक में जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि देय समय से सात दिनों के अंदर टीका लगवा लेने वाले लोगों के लिए 4 दिसंबर को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता मो. सादुल हसन, जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (बाल विकास परियोजना) डा. रश्मि वर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) संजय देव कन्हैया व सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे।

बिना लाइसेंस के जिले में संचालित हो रहे जांच घर, मरीजों को नहीं मिल रही सही रिपोर्ट यह भी पढ़ें

अन्य समाचार