गंगा सुंदरीकरण व खाद्यान वितरण की स्थिति से अवगत हुए केंद्रीय मंत्री

जागरण संवाददाता, मुगेर : पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, व खाद्य वितरण के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने शनिवार को परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने जिले में चल रहे सुंदरीकरण व खाद्यान वितरण की स्थिति को लेकर चर्चा करते हुए डीएम को कई दिशा निर्देश दिए। गंगा घाटों की सुंदरीकरण को लेकर नमामि गंगे परियोजना से प्रस्तावित रिवर फ्रंट व खड़गपुर झील के सुंदरीकरण को लेकर डीपीआर के प्रगति पर भी चर्चा की। मां चंडिका स्थान के सुंदरीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यो को भी जाना। राशन कार्ड, धान अधिप्राप्ति की चर्चा की। डीएम ने मंत्री को बताया कि वन नेशन वन कार्ड के तहत जिले में 2600 नए लोगो ने अब तक इसका लाभ उठाया है। बैठक में डीएम नवीन कुमार ,एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। --------------------------------------


धार्मिक न्यास बोर्ड की भूमि का करें सीमांकन
जागरण संवाददाता, मुंगेर: सूबे के विधि व गन्ना विकास मंत्री प्रमोद कुमार ने शनिवार को परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में धार्मिक न्यास बोर्ड के भूमि सीमांकन कार्य के प्रगति की समीक्षा की। पंचायत चुनाव को लेकर कार्य प्रगति प्रभावित होन की बात अधिकारियों ने बताया। इस पर पर मंत्री ने कहा कि काम को अगले माह तक गति दें। इसके लिए मुंगेर एडीएम को प्रमंडल के सभी एमडीएम को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। बता दें कि बीते 22 सितंबर को धार्मिक न्यास बोर्ड के सभी जमीनों के सीमांकन को लेकर प्रमंडल स्तरीय बैठक हुई थी। मंत्री ने एडीएम को निर्देश दिया कि वे जिले के सभी सीओ ,डीसीएलआर ,राजस्व कर्मचारी को अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक न्यास बोर्ड के सर्वे कर और जमीनों को चिन्हित कर सीमांकन कर निर्देश दें, ताकि धार्मिक न्यास के लैंड बैंक पोर्टल पर इसकी जानकारी इंट्री की जा सके। मंत्री ने इसे लेकर जनवरी में प्रमंडल स्तर पर बैठक की बात कही।

अन्य समाचार