मधेपुर एवं घोघरडीहा में पंचायत चुनाव का शोर थमा, मतदान कल

मधुबनी । पंचायत आम चुनाव के दसवें चरण के तहत जिले के दो प्रखंडों मधेपुर एवं घोघरडीहा में पंचायत चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया। इन दोनों प्रखंडों में आठ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि इन दोनों प्रखंडों की मतगणना 10 दिसंबर की सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में कराया जाएगा। इन दोनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त मतदान कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन दोनों प्रखंडों में मतदान कर्मियों की बूथवार प्रतिनियुक्ति भी रैंडमाइजेशन विधि से कर दी गई है। मधेपुर प्रखंड में 335 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इस प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 1,79,147 है। इसमें 85,958 महिला मतदाता, 93,184 पुरुष मतदाता एवं पांच थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। इस प्रखंड में छह आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के 29, पंचायत समिति सदस्य पद के 209, मुखिया पद के 205, वार्ड सदस्य पद के 1,418, सरपंच पद के 142 एवं वार्ड पंच पद के 543 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


वहीं, घोघरडीहा प्रखंड में 232 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इस प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 1,46,190 है। इसमें 70,759 महिला मतदाता, 75,427 पुरुष मतदाता एवं चार थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। इस प्रखंड में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के 17, पंचायत समिति सदस्य पद के 151, मुखिया पद के 162, वार्ड सदस्य पद के 1,011, सरपंच पद के 118 एवं वार्ड पंच पद के 328 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि, 11वें एवं अंतिम चरण के तहत जिले के शेष बचे दो प्रखंडों बिस्फी एवं जयनगर में पंचायत चुनाव कराया जाएगा। बिस्फी एवं जयनगर प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि इन दोनों प्रखंडों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित आरके कॉलेज मतगणना केंद्र में 14 दिसंबर की सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में कुल दस चरणों में मतदान कराने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया था। जिले में आठ चरणों में 17 प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न कराते हुए चुनाव परिणाम की घोषणा भी की जा चुकी है। अब केवल जिले के चारण प्रखंडों मधेपुर, घोघरडीहा, बिस्फी एवं जयनगर प्रखंडों में ही पंचायत चुनाव कराना शेष बचा है। जिले में प्रथम चरण के तहत किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं कराया गया था। द्वितीय चरण के तहत रहिका एवं पंडौल प्रखंडों, तृतीय चरण के तहत फुलपरास एवं खुटौना प्रखंडों, चतुर्थ चरण के तहत राजनगर एवं खजौली प्रखंडों, पंचम चरण के तहत लदनियां, कलुआही एवं बासोपट्टी प्रखंडों, छठे चरण के तहत बाबूबरही व अंधराठाढ़ी प्रखंडों, सातवें चरण के तहत हरलाखी व मधवापुर प्रखंडों, आठवें चरण के तहत झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंडों एवं नौवें चरण के तहत बेनीपट्टी एवं लौकही प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा चुका है।

अन्य समाचार