चौसा में 1157 मतदानकर्मी कराएंगे चुनाव

संवाद सूत्र, मधेपुरा : चौसा प्रखंड की 13 पंचायतों में आज होने वाले मतदान की जिम्मेदारी 1157 मतदानकर्मी व 712 पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर सौंपी गई है। मतदान में लगे पदाधिकारियों व कर्मियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान कराएं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू ने बताया कि मतदान में 1157 कर्मियों को लगाया गया है। जबकि 118 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है। ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। कर्मी का पद : तैनाती :

सुरक्षित गश्तीदल यानी पीसीसीपी : 89 : 10 पीठासीन पदाधिकारी : 178 : 18 प्रथम मतदान पदाधिकारी : 178 : 18 द्वितीय मतदान पदाधिकारी : 178 : 18 तृतीय मतदान पदाधिकारी(ए) : 178 : 18 तृतीय मतदान पदाधिकारी(बी) : 178 : 18 तृतीय मतदान पदाधिकारी(सी) : 178 : 18 विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैनात मजिस्ट्रेट : 24

अन्य समाचार