ज्यादा खुश न हों अगले दो दिनों में सता सकती है ठंड

बक्सर। सर्दी के सीजन में जिस प्रकार से फिलहाल, तापमान का असर दिख रहा है। उसमें लोग अधिक ठंड पड़ने को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं क्योंकि इन दिनों गत वर्षों की भांति न तो कोहरा दिख रहा है और न ही सर्दी ने अभी विशेष सताना शुरू किया है। मंगलवार को ही लें तो पौ फटने तक आसमान पूरी तरह साफ नजर आया। वहीं लालगंज कृषि विज्ञान केंद्र के लघु तापमापी केंद्र कुकुढ़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहते दर्ज किया गया जबकि, अधिकतम तापमान भी 28.5 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। हालांकि, मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई है।

शादी विवाह में झूठी शान दिखाने में हो रही घटनाएं, लोग गंवा रहे जान यह भी पढ़ें
विज्ञानियों का मानना है कि पश्चिमोत्तर की वादियों में हुई बर्फबारी का असर अगले दो-तीन दिन में दिखना शुरू हो जाएगा। कृषि विज्ञानी डा. देवकरण ने कहा कि अभी लगभग 30 प्रतिशत किसानों के धान की कटनी नहीं की है। कुछ के खेतों में पानी लगे होने से यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे किसानों के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। दूसरी ओर, गर्म कपड़ों के व्यावसायियों को विशेष ठंड पड़ते नहीं देख अभी से चिता सताने लगी है। जितेंद्र केशरी, गौतम साह आदि का कहना है कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद को लेकर गर्म कपड़ों की आवक अधिक मात्रा में की गई है। अमूमन, दिसंबर के प्रथम सप्ताह में ठंड बढ़ जाया करती है, हालांकि मौसम के तापक्रम के आंकड़े भी बताते हैं विगत दिनों की तुलना में दो-तीन दिनों से तापमान में कमी आने की बजाए तकरीबन दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। इंसेट.,
दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मौसम का तापमान तारीख न्यूनतम अधिकतम 01/12 12.3 28.2
02/12 11.0 28.5
03/12 11.7 28.2
04/12 11.3 28.7
05/12 13.5 29.2
06/12 12.8 29.5
07/12 14.9 28.5

अन्य समाचार