बीएनएमयू में डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा तिथि जारी, 23 से होगी परीक्षा

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा विभाग ने बुधवार को डिग्री पार्ट थर्ड 2021 परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। बीएनएमयू परीक्षा विभाग से जारी सूचना के अनुसार डिग्री पार्ट थर्ड सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं की आनर्स और जेनरल कोर्स की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश ने बताया कि कुलपति डा. आरकेपी रमन के निर्देश से परीक्षा की तिथि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड 2021 की आनर्स और जेनरल की लिखित परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी। पांच जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि आनर्स पेपर को चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रप ए में हिस्ट्री, फिलोसाफी, एआइएच, एलएसडब्ल्यू और म्यूजिक पेपर को रखा गया है। ग्रुप बी में सोसियोलाजी, इकोनोमिक्स, रूलर इकोनोमिक्स, हिदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, परसियन और बांगला को शामिल किया गया है। ग्रुप सी में पोलिटिकल साइंस, साइकोलाजी, जोगरफी, होम साइंस और एंथ्रोपोलाजी रखा गया है। ग्रुप डी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, मैथमेटिक्स (आ‌र्ट्स एंड साइंस) और जियोलाजी को शामिल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा केंद्र की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि संबंधित कालेजों को परीक्षा संबंधित जानकारी दी गई है। स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को संबंधित कालेज में एडमिट कार्ड मिलेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एडमिट कार्ड का हार्ड कापी कालेजों को जल्द भेजा जाएगा।

प्रशासन के खिलाफ मतदाताओं ने काटा जमकर बवाल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार