ईवीएम में कैद हुआ भाग्य, कल खुलेगा पिटारा

संवाद सहयोगी, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में बुधवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पंचायत का कौन बनेगा मुखिया, किसके सिर होगा सरपंच का ताज और किसकी होगी पंचायत समिति सदस्य पद पर जीत और किसके जिम्मे होगी जिला परिषद सदस्य की कमान के कयास लगने शुरू हो गए हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं ने 265 में से 251 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे कुल 1251 प्रत्याशियों का भाग्य तय कर ईवीएम में बंद कर दिया है। शाम पांच बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही प्रखंड क्षेत्र के कुल 122 मतदान केंद्रों से पेट्रोलिग पार्टी ईवीएम व मतपेटी लेकर देर शाम जिला मुख्यालय स्थित टीपी कालेज में बनाए गए बज्रगृह में जमा कराने के लिए रवाना हुए। वहां पंचायत वार पोल्ड ईवीएम व मतपेटी संग्रह करने के लिए बनाए गए काउंटर पर पीठासीन पदाधिकारी व पीसीसीपी पार्टी ने ईवीएम सहित मतपेटी को जमा कराया। यद्यपि कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम व मतपेटी विलंब से वज्रगृह पहुंचा। जानकारी हो कि कालेज परिसर में जमा ईवीएम को अलग-अलग कमरों में सुरक्षित रखा गया है। सरपंच व पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया गया है। इसलिए दोनों पद की मतपेटी को एक वज्रगृह में रखा गया है। जबकि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला परिषद सदस्य के पोल्ड ईवीएम को अलग-अलग वज्रगृह में रखा गया है। मतदान समाप्ति के बाद कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ईवीएम व मतपेटी जमा होने तक टीपी कालेज में जमे रहे।

प्रशासन के खिलाफ मतदाताओं ने काटा जमकर बवाल यह भी पढ़ें
प्रखंड क्षेत्र में कुल 265 पदों के लिए चुनाव हुआ है। इसमें पंच के 13 पद पर एकल अभ्यर्थी रहने के कारण ये सभी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। वहीं सपरदह पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पंच का पद खाली रह गया। बुधवार को शेष 251 पद के लिए मतदान कराया गया। इसके लिए 1251 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने-सामने थे। इन सभी का भाग्य ईवीएम व मतपेटी में बंद हो गया है। 10 दिसंबर को मतगणना के बाद इन अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में मुखिया के नौ पद के लिए 78, सरपंच के नौ पद के लिए 76, पंचायत समिति सदस्य के 12 पद के लिए 104, वार्ड सदस्य के 117 पद के लिए 700, पंच के 103 पद के लिए 280 व जिला परिषद के एक मात्र सीट के लिए 13 प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है।

अन्य समाचार