मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर बरती गई प्रशासनिक सख्ती

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : भयमुक्त, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासनिक स्तर से सख्ती बरती गई। सड़क से लेकर मतदान केंद्र तक सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम किया गया था। मतदान के कारण खासकर पूर्णिया जिले की सीमा को सील कर दी गई है। चुनाव को लेकर क्षेत्र में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सैप, एसटीएफ व जिला पुलिस के जवान को तैनात किया गया था। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग में भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। यही वजह थी कि सुबह से ही महिला-पुरुष मतदाताओं के बीच मतदान के लिए चहल-पहल शुरू हो गया था। प्रखंड क्षेत्र के अतिसंवेदनशील माने जाने वाले बंशगोपाल व नरदह पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इन मतदान केंद्रों पर थोड़ी सी भी आहट होने पर जवानों की निगाहें चौकनी हो जाया करती थी। प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा चक्र इस कदर मजबूत था कि परिदा भी पर नहीं मार सका। पुलिस के जवान मतदाताओं को हर सुविधा प्रदान करने को लेकर काफी प्रतिबद्ध दिखे। खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में सबसे ज्यादा उत्साह दिख रहा था। प्रखंड क्षेत्र में खासकर गड़बड़ी की संभावना को देखते हुए सपरदह, नरदह व बंशगोपाल पंचायत में सुरक्षा बलों की चौकसी चप्पे-चप्पे पर देखते ही बन रहा था। जिले के अन्य प्रखंडों की भांति पुरैनी प्रखंड में भी चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए डीएम श्याम बिहारी मीणा, एडीएम, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ एके चौबे, एसडीपीओ सुधांशु कुमार, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय, थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व थानाध्यक्ष बारी-बारी से हर मतदान केंद्र का जायजा लेते देखे गए।

प्रशासन के खिलाफ मतदाताओं ने काटा जमकर बवाल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार