अनुमंडल मुख्यालय में स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा केंद्र बनाने की मांग

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के स्नातक तृतीय खंड के छात्रों का परीक्षा केंद्र मुरलीगंज बनाए जाने पर छात्र संघ के नेताओ ने रोष व्यक्त किया। अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर छात्र संघ के नेताओं ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर मांग पत्र सौंपा है। छात्र नेताओं को कुलपति ने परीक्षा केंद्र पर पूर्नविचार का भरोसा दिया है। हरिहर साहा महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कुलपति को सौंपे मांग पत्र में स्पष्ट किया है कि अनुमंडल में महज दो कालेज है। इस क्षेत्र के 80 किलोमीटर के क्षेत्रफल के दायरे में अधिकांश गरीब तबके छात्र है। जहां लंबी दूरी तय कर छात्रों को परीक्षा में शामिल होना संभव प्रतीत नहीं होता है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं किसी तरह उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है। ऐसे में इन छात्रों के भविष्य के साथ सोची समझी साजिश कर अनुमंडल से काफी दूर परीक्षा केंद्र बना दिया गया। जबकि सड़क की भी स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में छात्रों की परेशानी को समझा जा सकता है। छात्र संघ के नेता आदित्य ने बताया कि कुलपति ने परीक्षा केंद्र को लेकर भरोसा दिलाया है। उम्मीद है कि कुलपति छात्र हित में बेहतर निर्णय लेंगे।


अन्य समाचार