मुरलीगंज में श्याम महोत्सव आज

संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : शहर के गोलबाजार स्थित व्याहुत भवन के समीप मैदान पर बुधवार को श्याम परिवार द्वारा श्री खाटू श्याम के महाज्योत व भजन संध्या को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। श्याम परिवार के सदस्यों ने बताया कि भगवान श्री खाटू श्याम का नौवां महाज्योत का आयोजन किया गया है। इस दौरान सुबह सात बजे निशान यात्रा (शोभा यात्रा) निकाली जाएगी, जिसमें महिला, पुरुष व बच्चे काफी संख्या मे शामिल रहेंगे। शाम पांच बजे से विशाल भजन जागरण कार्यक्रम होगा। भजन जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के बरेली से अंजली द्विवेदी, फरिदावाद से अंश-वंश भजन गायक व अन्य कलाकारों के भजन व भक्ति संगीत का लुत्फ उठाने को मिलेगा। इसके अलावे भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, सवामणि पुष्प वर्षा से श्री भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना होगी। बताया गया कि यह आयोजन पिछले नौ वर्षो से लगातार किया जा रहा है। श्याम परिवार के नितेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सूरज सोनी, नटवर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विकास, दीपक शर्मा, आकाश पंसारी, मंजीत कुमार, आतिष समेत अन्य भगवान श्याम खांटू के भक्तों के सहयोग से तैयारियों को लेकर सक्रिय दिखे।


अन्य समाचार