नाला निर्माण कराने की मांग

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : बस स्टैंड से अस्पताल तक नाला निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने आवेदन देकर नाला निर्मण की मांग की है। ग्रामीण अबू सालेह सिद्धकी, राजेश कुमार रंजन, उत्तम राय, पवन चौरसिया, प्रमोद ठाकुर, श्रीकांत, दयानंद भगत, संतोष कुमार, प्रिस कुमार, सौरभ कुमार, चंद्रजीत, मु. यासिर हमीद, जय प्रकाश मेहता, कुंजबिहारी शास्त्री, कुंदन कुमार बंटी, अमित सूर्यवंशी, धनराज भगत, विवेकानंद भगत, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, शुभम अग्रवाल, रामानंद मंडल, रूपेश कुमार, अंकित कुमार, इंद्रजीत प्रकाश, सिकंदर मेहता सहित अन्य लोगों ने आवेदन देकर कहा है कि एसएच 58 जो चौसा प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरती है। एसएच 58 बनने के कारण पूरी सड़क जल निकासी अवरुद्ध हो गया है। इससे जल जमाव की समस्या हो गई है। एसएच 58 के किनारे नाला निर्माण शुरू होने से उक्त समस्या से निजात की आस जगी थी। लेकिन चौसा बस स्टैंड से खेल मैदान होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य की निकासी की समस्या से परेशान है। इन सभी मामला को लेकर स्थानीय विधायक को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

बदमाशों ने दो लोगों से छीने 71 हजार रुपये यह भी पढ़ें

अन्य समाचार