आपरेशन के दौरान महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मोतिहारी । मेहसी के मंगराही स्थित ललिता इमरजेंसी अस्पताल में यूटेरस के आपरेशन के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। महिला की मौत की खबर फैलते हीस्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने जमकर बवाल काटा। आक्रोश को देख चिकित्सक व कर्मी अस्पताल छोड़ फरार होने में सफल रहे। इस बीच सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मेहसी सुनील कुमार सिंह ने परिजन व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया व आवश्यक करवाई पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मोतिहारी भेजा। मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र स्थित कोठियां हरेराम गांव निवासी जयलाल सहनी की पत्नी रानी देवी के रूप में की गई।


थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो रोज पूर्व मंगराही स्थित ललिता इमरजेंसी अस्पताल में यूटेरस के आपरेशन हेतु महिला को भर्ती कराया गया था। आपरेशन के बाद कल उसके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ और उसका पेट फूलने लगा। महिला की स्थिति गंभीर देख स्वजन उन्हें पुन: अस्पताल लेकर आए। अस्पताल के चिकित्सक आननफानन उसे बोलेरो से मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर भागे, जहां उसका पुन: आपरेशन किया गया। लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नही हुआ। मुजफ्फरपुर के चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। पुन: अस्पताल के चिकित्सक उसे दूसरे अस्पताल लेकर गए, जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने की नीयत से अस्पतालकर्मी उक्त महिला के शव को मंगराही स्थित ललिता इमरजेंसी अस्पताल लेकर आए। जैसे ही महिला की मौत की खबर परिजनों व ग्रामीणों को लगी उन्होंने अस्पताल को घेर लिया। इस बीच पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार