सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में सुधार लाएं : विधायक

अरवल : विधायक बागी कुमार वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी का शुक्रवार की शाम औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं थी। इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजमेंट में सुधार लाने की आवश्यकता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितने भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं सभी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की व्यवस्था होनी चाहिए। एंबुलेंस समेत अन्य जीवन रक्षक दवाइयां, आक्सीजन सिलेंडर समेत सभी सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शशिकांत कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी एमबीबीएस डाक्टर उपलब्ध हैं। विधायक ने कोरोना से निपटने के संबंध में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी झूठ बोलने में माहिर है। दूरभाष पर बताया कि मैं जिलाधिकारी की मीटिग में बैठा हूं । लेकिन जिलाधिकारी से बात हुई तो उन्होंने मीटिग पर अनभिज्ञता जाहिर की। निरीक्षण मौके पर रोहाई पंचायत के मुखिया अभिषेक रंजन ,करपी राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, वंशी राजद के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, विधायक के निजी सलाहकार जयंत कांत आदि उपस्थित थे।


समय पर स्कूल आएं शिक्षक और सभी वर्गों का नियमित हो संचालन :
प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में शुक्रवार को स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के पूर्व विधायक ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया। बैठक में विधायक ने विद्यालय के विकास कोष के साथ-साथ पठन-पाठन के स्तर की समीक्षा की। विद्यालय के चारों तरफ गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिया कि विद्यालय की चहारदीवारी को और ऊंचा बना दिया जाए, जिससे बाहर के लोग विद्यालय परिसर में कूड़ा नहीं फेंक सकें। साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय विद्या का मंदिर है , इसको इसी रूप में रखना चाहिए।

अन्य समाचार