शराबबंदी से युवा पीढ़ी का होगा विकास, लक्ष्य के प्रति होंगे समर्पित

मोतिहारी । भवन निर्माण एवं आवास मंत्री बिहार सरकार अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में सरकार सख्त है। हमारी परिकल्पना बेहतर समाज की रचना करना है। शराबबन्दी पर जब तक पूर्ण रूपेण काबू नही पाया जाता इस परिकल्पना को साकार नही किया जा सकता। इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे बढ़कर संकल्प लेना होगा कि हम शराबबंदी कानून का अक्षरश: पालन करेंगे। वे मेहसी के सुलसाबाद बड़हरवा गाव स्थित पटना विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दिव्याशु भारद्वाज के पैतृक आवास पर ग्रामीणों से रूबरू थे। उन्होंने सरकार के समाज सुधार को लेकर चलाए जा रहे अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज से ही युवा पीढ़ी आगे बढ़ेगा व अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेगा। बिहार के भविष्य के लिए शराबबंदी, दहेज उन्मूलन व कन्या विवाह को लेकर चलाए जा रहे अभियान को काफी उपयोगी बताया। कहा कि वाल्मीकिनगर में हुई कैबिनेट की बैठक में चंपारण में ईको टूरिज्म विकसित करने, रोजगार को विकसित करने, शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया है। समाज सुधार अभियान के तहत दहेज उन्मूलन को लेकर भी सहमति बनी है। बाल विवाह को अभिशाप बताते हुए कहा कि अल्पायु में बालिकाओं के विवाह को भी रोकना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जनसंख्या में हो रही वृद्धि को लेकर समस्या भी अलग अलग है। जिसके निराकरण को लेकर सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। कृषि उत्पाद के क्षेत्र में बिहार ने देश मे अव्वल स्थान प्राप्त किया है। स्थानीय लोगो ने लीची, जलजमाव, सीप बटन सहित अन्य समस्याओं को उनके समक्ष रखा। जिसपर उन्होंने मुख्यमंत्री से खुद वार्ता कर निदान कराने का आस्वासन दिया। मौके पर प्रखंडप्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, अध्यक्ष अवधेश पटेल, सुदिस्ट नारायण ठाकुर, सियाराम ठाकुर, कृष्ण नारायण ठाकुर, जयंत कुमार मोनू, डीएसपी मनोज कुमार पाडेय, मुखिया कौशल सिंह, पूर्व मुखिया दिनेश कुमार, चंद्रभूषण कुशवाहा, कवींद्र कुशवाहा, मनोज कुमार, अमरदीप सिंह गोलू, नौशाद अली अंसारी, जगमोहन मिश्रा, इरशाद आलम, असजद आलम, बबलू ठाकुर, राजीव कुमार, विनिताशु भारद्वाज, पुरुषोत्तम पुष्पेश, गोलू खेलानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जिला विधिज्ञ संघ की कार्यकारिणी समिति भंग, बजा चुनावी बिगुल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार