सदर अस्पताल स्थित पैथोलोजी लैब का चौबीसों घंटे होगा संचालन

मोतिहारी। जिलैवासियों के लिए राहत की खबर है। सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजी लैब अब मरीजों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने लैब टेक्नीशियनों की ड्यूटी रोस्टर जारी कर दी है। बताते हैं कि आरटीपीसीआर जांच केंद्र में लगाए गए कुछ लैब टेक्नीशियन की भी अब सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में ड्यूटी लगाई गई है। पैथोलॉजी लैब में सामान्य दिनों की तरह ही रविवार को भी मरीजों की जांच की जाएगी। बता दें कि पूर्व में रविवार को मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाती थी। किसी तरह के मेडिको लीगल केस से संबंधित मामला आने पर ही रविवार को जांच कार्य किया जाता था। जबकि अब रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह पैथोलॉजी लैब खुला रहेगा। इमरजेंसी मामलों में होगी सुविधा : सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजी लैब के 24 घंटे संचालन होने से सबसे ज्यादा फायदा किसी भी तरह की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को मिल सकेगा। पूर्व में रात्रि समय इमरजेंसी में आये मरीज की जांच नही हो पाने से चिकित्सकों को भी इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बता दे कि सदर अस्पताल स्थित लैब में पहले से तीन लैब टेक्नीशियन ही उपलब्ध थे। जिससे यहां सुबह आठ बजे से दो बजे तक व दो बजे से रात्रि आठ बजे तक दो शिफ्ट में ही कार्य हो पाता था। जबकि आरटीपीसीआर केंद्र में कार्यरत चार ऐसे टेक्नीशियन को भी अब लैब के रोस्टर में शामिल कर लिया गया है। जिससे अब रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक एक और शिफ्ट रोस्टर में बढ़ा दिया गया है।


वर्जन: मरीजों की सुविधा के लिहाज से ऐसा किया गया है। विशेषकर रात्रि समय इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को इसका काफी फायदा मिल सकेगा।
डॉ आरके वर्मा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल

अन्य समाचार