इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा तथा खाद्य नमूना संग्रह व जांच को बना मेडिकल कान्टिजेंसी प्लान

समस्तीपुर। मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान के तहत जनसभा और समीक्षात्मक बैठक में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा तथा खाद्य नमूना संग्रह एवं जांच के लिए मेडिकल कॉन्टिजेंसी प्लान तैयार किया गया है। इसमें सभा स्थल, सेफ हाउस और कार केड के लिए चिकित्सा दल का गठन किया गया है। कार्यक्रम स्थल के लिए एक चिकित्सा दल का गठन किया गया है। इसमें एंबुलेंस पर सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, आक्सीजन एवं उपकरण के साथ चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के डा. राम कुमार पंडित, दलसिंहसराय के फिजिशियन डा. मनीष कुमार, सदर अस्पताल की ए ग्रेड नर्स अर्चना कुमारी, नीलम कुमारी, एंबुलेंस कर्मी मो. फूल बाबू और रंजीत कुमार चौरसिया को लगाया गया है। सेफ हाउस और कारकेड के लिए मेडिकल टीम तैयार

चोरी की रेल स्लीपर बरामदगी मामले में दो रेल अधिकारी नामजद यह भी पढ़ें
सेफ हाउस हेतु गठित चिकित्सा दल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जीवन रक्षक दवाओं से युक्त एंबुलेंस को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इस पर सदर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार, ए ग्रेड नर्स दिनेश, गौरव कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार, सूर्य नारायण सिंह को तैनात किया गया है। कारकेड हेतु जीवन रक्षक दवाएं, उपकरण, आक्सीजन के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेंगे। इसमें सदर अस्पताल के डा. प्रभु दयाल शर्मा, डा. कामरान आलम, डा. वसीम अहमद, ए ग्रेड नर्स नीलम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, शल्य कक्ष सहायक दिग्विजय कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार को लगाया गया है। खाद्य एवं पेय पदार्थों का नमूना लेकर करेंगे जांच :
खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूना की जांच को लेकर भी टीम तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री को परोसे जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों का पूर्व में नमूना संग्रह एवं जांच किया जाना है। इसमें सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. विशाल कुमार और खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी तपेश्वरी सिंह को खाद्य एवं पेय पदार्थों का पूर्व में नमूना संग्रह कर उसकी जांच की जानी है।

अन्य समाचार