राशि के बाद भी योजनाएं अपूर्ण, जांच का आदेश

मधुबनी । ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वित वैसी योजना जिसके लिए राशि हस्तांतरित किया जा चुका है, लेकिन योजना कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, उन सभी योजनाओं की जांच का आदेश उप विकास आयुक्त ने दिया है। उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी बीडीओ एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त मामले की जांच का आदेश दिया है। डीडीसी ने पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड के सभी संबंधित पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायकों से अभिलेख एवं मापी पुस्त प्राप्त कर जांच कर जांच रिपोर्ट समर्पित करना सुनिश्चित करें। डीडीसी ने यह भी आदेश दिया है कि दोषी तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य एवं कर्मी व पदाधिकारी को चिह्नित करते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इनके विरुद्ध नियमानुकूल विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। डीडीसी ने जिले के सभी बीडीओ एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी को आगाह किया है कि उक्त मामले की जांच एवं दोषी पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों एवं पदाधिकारियों को चिह्नित कर जांच रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराने पर गंभीरता से लिया जाएगा। डीडीसी ने चेताया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपराधी व पुलिस के बीच चलता रहा शह-मात का खेल यह भी पढ़ें
दरअसल, डीडीसी के संज्ञान में आया कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के द्वारा क्रियान्वित कई योजनाओं के लिए राशि हस्तांतरित करने के बाद भी योजना कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। तत्कालीन ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति परामर्शी समिति के अध्यक्ष, सदस्य, सचिव के द्वारा योजना को पूर्ण करने में मनमानी की जा रही है। किए गए कार्य के विरुद्ध मापी पुस्त संधारण का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ही डीडीसी ने जांच का आदेश दिया है।
---------------------

अन्य समाचार