जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 29 को

अरवल : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य की सहभागिता हेतु कलाकारों के चयन के लिए 29 एवं 30 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी विदुर भारती ने बताया कि जिला प्रशासन अरवल द्वारा आयोजित युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में विधावार चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में सहरसा जिला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2022 में अरवल जिला की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु भेजा जाएगा। जिला युवा महोत्सव इण्डोर स्टेडियम अरवल में होगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए 150 युवा प्रतिभागियों द्वारा निबंधन कराया गया है । जिला स्तरीय युवा उत्सव हेतु प्रतियोगिता वर्ग का मापदंड निर्धारित है। इसका निर्धारण राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भारत सरकार से किया गया है। सभी प्रतियोगिता कार्यक्रमों के लिए निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम अंतिम होगा।


दो दुकानों से लाखों के सामान ले भागे चोर : रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा बाजार में बीती रात्रि दो दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों के द्वारा लाखों रुपये के इलेक्ट्रानिक सामान चुरा लिए गए। दुकानदारों के द्वारा थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौरम थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चोरी के बारे में पूरी जानकारी ली। चौरम थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि इटवा बाजार में दो इलेक्ट्रानिक दुकानदार सुबोध कुमार एवं आजाद कुमार की दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा विभिन्न सामग्री चुरा ली गई है। दुकान मालिक के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर मामले की जांच की जा रही है। चोरी में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की सूचना मिलने पर भाकपा माले विधायक महानन्द सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि चोरी में संलिप्त जो भी है पुलिस उसे गिरफ्तार करे।

अन्य समाचार