हार्डकोर नक्सली रामबाबू राम की जब्त होगी 40 लाख की संपत्ति



मोतिहारी । भाकपा माओवादी नेता व उत्तर बिहार जोनल कमेटी के प्रवक्ता रहे पांच लाख के इनामी नक्सली रामबाबू राम उर्फ प्रहार को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम हरकत में आ गई है। गुरुवार को मधुबन पहुंची ईडी की टीम ने उक्त फरार नक्सली के घर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने से संबंधित इस्तेहार चस्पा किया है। इसके बाद प्रहार की 40 लाख की संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की जाएगी। वह पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा है। वर्ष 2005 में मधुबन नक्सली हमला के बाद उसका नाम सुर्खियों में आया था। रामबाबू राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जाती रही है। उसने जबरन लेवी वसूली कर अकूत संपत्ति अर्जित की है। उसकी संपत्ति 40.23 लाख रुपये आंकी गई है। ईडी के सहायक निदेशक के साथ पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मुकेशचंद्र कुमर व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने उसके घर पर जाकर इस्तेहार चस्पा किया। यह भी कहा कि इसमें किसी भी तरह का जवाब पटना स्थित ईडी कोर्ट में देना होगा। यहां बता दें कि रामबाबू के विरूद्ध बिहार, झारखंड, उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में 28 मामले दर्ज हैं। नक्सलियों के संपर्क में आने के बाद वर्ष 2001 में वह नक्सली धारा से जुड़ कर हथियार उठा लिया था। तब से लगातार नक्सली वारदात को अंजाम देता रहा। वर्ष 2005 में मधुबन में बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस दौरान मधुबन थाना, बाजार, बैक, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावा तत्कालीन राजद सांसद सीताराम सिंह के आवास व पेट्रोल पंप पर एक साथ हमला किया गया था। इस घटना में नक्सलियों एवं पुलिस के बीच भुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें एक सिपाही नासिर शहीद हो गया था।

अन्य समाचार