नववर्ष के मौके पर राज परिसर में नहीं लगेगा मेला

मधुबनी । जिले के सुप्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध राजनगर स्थित राज परिसर में नववर्ष के प्रथम दिवस पर इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा। कोरोना एवं नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दिनानुदिन बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर राजनगर के अंचल एवं पुलिस प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए मेले के आयोजन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इस कारण विगत कई दिनों से राज परिसर में दुकानें खड़ी करने में जुटे दुकानदारों एवं मीना बा•ार व झूले के आयोजकों के समक्ष मायूसी छा गई है। दरभंगा से आए मीना बा•ार एवं चाउमीन दुकानदार रोहित साह, वैशाली जिले के मिठाई दुकानदार प्रमोद साह, समस्तीपुर निवासी दुकानदार संजय गुप्ता तथा राजनगर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से राज परिसर में दुकान लगाता आ रहा हूं। कर्ज व उधार से पूंजी जुटा कर आशा और उम्मीद के साथ व्यापार करने राजनगर आया था, लेकिन प्रशासनिक आदेश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। राजनगर के अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने उक्त मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज परिसर में मेले के आयोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने संबंधी नोटिस राज परिसर स्थित दुकानदारों एवं झूला के आयोजकों को हस्तगत करवा दिया गया है। नोटिस के माध्यम से राज परिसर में दुकानों एवं झूलों के आयोजन तथा मंदिरों के इर्द-गिर्द भीड़ नहीं जुटाने की ताकीद की गई है। अंचल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कहा है कि उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नववर्ष के अवसर पर राज परिसर नेपाल सहित जिले के कोने-कोने से आए सैलानियों एवं पर्यटकों की भाड़ी भीड़ से गुलजार रहता है। लेकिन, कोरोना एवं ओमिक्रोन वेरिएंट के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण राज परिसर में मेले से आयोजन पर प्रशासनिक रोक के कारण इस बार एक जनवरी को राज परिसर में सन्नाटा छाए रहने की उम्मीद है।


-------------------------

अन्य समाचार