प्रबंध पर्षद की बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

जागरण संवाददाता, जहानाबाद:

विकास भवन में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रबंध पर्षद की बैठक आयोजित की गई। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन जानकारी हासिल की गई। ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की भी पड़ताल की गई। लघु सिचाई, बिजली, कल्याण विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल विकास परियोजना कार्यालय, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग मनरेगा,सहकारिता विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रगति रिपोर्ट पेश किया गया। वहीं ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के आय व्यय, मानदेय पर कार्यरत परिचारियो एवं सहायकों के मानदेय पर चर्चा की गई। विद्युत कार्यपालक अभियंता जिले में ट्रोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। जर्जर विद्युत तार को बदलने को लेकर निर्देशित किया गया। गलत विद्युत विपत्र को सुधार करने को कहा गया। उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को उद्योग का कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले जो कारगार साबित हो। इस मौके पर सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, घोसी रामबली यादय, विधायक मखदुमपुर सतीश कुमार,उप विकास आयुक्त-सह -अपर समाहर्ता अरविद मण्डल,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार घोष,जदयू के दिलीप कुशवाहा सहित सभी प्रखंड प्रमुख एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिदी की परीक्षा में दबोचे गए तीन मुन्नाभाई, 327 रहे अनुपस्थित
जागरण संवाददाता, जहानाबाद :
बिहार विद्यालय परीक्षा द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा में मंगलवार को हिदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में दोनों पालियों को मिलाकर तीन लोगों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रथम पाली में मखदुमपुर हाई स्कूल से दो तथा द्वितीय पाली में जहानाबाद शहर के मुरलीधर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। दोनों पालियों को मिलाकर जिले में कुल 327 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 9218 के बजाय 9043 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, वहीं द्वितीय पाली में 9312 के जगह 9160 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। केंद्रों के पास धारा 144 को देखते हुए तैनात पुलिसकर्मी आवश्यक निर्देश का अनुपालन कर रहे थे। परीक्षा केंद्र में पूरी तरह जांच पड़ताल कर तथा मास्क के साथ ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश कराया जा रहा है।

अन्य समाचार