प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शिवहर जिले के एक केंद्र पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

शिवहर। शहर स्थित नवाब हाईस्कूल केंद्र पर 27 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षक के अलावा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसी बीच शुक्रवार को डीएमसज्जन राजशेखर और एसपी अनंत कुमार राय ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, जोनल दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि परीक्षा हर हाल में स्वच्छ वातावरण में और कदाचारमुक्त होगी। परीक्षा के दौरान केंद्र से 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर सरूघन जांच के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। परीक्षार्थियों की सूक्ष्मतापूर्व जांच के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में महिला-पुरुष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र की जांच के आधार पर ही प्रवेश का निर्देश दिया गया। परीक्षार्थी, वीक्षक और कर्मियों के मोबाइल, ब्लूटूथ व इलेक्ट्रानिक सामग्री के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी और वीक्षक के पास परीक्षा से संबंधित कोई कागजात नहीं रहेगा। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने का निर्देश जिला नजारत उपसमाहर्ता को दी गई। परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व थर्मल स्कैनिग की जाएगी। इसके लिए सीएस को कर्मी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक एंबुलेंस की भी तैनाती का आदेश दिया गया। मौके पर एडीएम, सीएस, डीपीआरओ, डीएसपी मुख्यालय, एसडीओ, एसडीपीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक मौजूद थे।


अन्य समाचार