जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्कूलों में प्रारंभ होगा एमडीएम



संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): आदर्श मध्य विद्यालय कुमारखंड में शनिवार को पीएम पोषण योजना के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के संचालन सहित अन्य मामलों को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह के नेतृत्व में प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई।
बैठक में बीईओ ने कहा कि सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय में सोमवार से मध्याह्न भोजन योजना का भौतिक रूप से विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से संचालन किया जाना है। मध्याह्न भोजन के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीडिया कर्मियों को आमंत्रित कर छात्रों का स्वागत करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्रों का नाम शीध्र ही मेधा साफ्ट पर शत-प्रतिशत डीबीटी अपलोड करना होगा। ताकि उनके बैंक खाते में समय से पोशाक छात्रवृति व अन्य लाभ की राशि भेजी जाए। इसके अलावा विद्यालय की जमीन से संबंधित दस्तावेज का दाखिल खारिज कराकर शीध्र ही विशेष सर्वेक्षण कार्यालय में जमा कराने को कहा। बीईओ ने आगे कहा कि अगर किन्हीं द्वारा विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया है तो अंचल कार्यालय में आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करेंगे। इसके साथ ही सात मार्च से प्रारंभिक विद्यालय के वर्ग पांच से आठ तक के छात्रों के परीक्षा की तैयारी करने की बात कही। मौके पर शिक्षकों को स्वच्छ विद्यालय सुंदर विद्यालय के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर देवानंद यादव, अश्विनी कुमार, मु. गयासुद्दीन, संजीव कुमार सुमन, सुभाष कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, बसंत कुमार, राजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार, सुशीला कुमारी, ओमप्रकाश कुमार, रंजीत कुमार, गिरधर कुमार, ललन कुमार, मु. यासीन, जगदीश कुमार, मधुलता, संजीव कुमार, कुमारी मीरा रानी, जीकू कुमार झा,शशि भूषण झा, सुलेखा कुमारी, आशा देवी, वीणा कुमारी, इरशाद आलम, सुनीता कुमारी, ललन कुमार यादव, जयमाला कुमारी,लक्ष्मण यादव, कामेश्वर वर्मा, मीरा कुमारी, जयकुमार राय आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार