चोरी की 9 बाइक जब्त,बाइक चोर गिरोह के 8 लोग गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

जिला में बाइक चोरी की बढ़ती घटना के बाद विशेष कार्यवाही में लगी पुलिस ने बड़े गिरोह के उद्भेदन का दावा किया है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया इस कार्रवाई में विशेष टीम गठित करके गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की 9 बाइक भी जब्त की गई है । गिरफ्तार लोगों में शेखपुरा, लखीसराय तथा बेगूसराय जिला के लोग शामिल हैं। पुलिस की स्पेशल टीम ने दो दिनों में अलग-अलग जिलों के अलग-स्थानों पर छापेमारी करके यह सफलता पाई है। गिरफ्तार बाइक चोरों में शेखपुरा जिला के कारे गांव के कांग्रेश कुमार तथा मिथुन कुमार, लखीसराय के बिल्लो के धीरज कुमार,प्रतापपुर की मिथुन कुमार,गरसंडा के गणेश कुमार, तथा बेगूसराय जिला के सदानंदपुर के विकास कुमार,लखोचक के संतोष कुमार एवं कलमेरू के अशोक कुमार शामिल हैं। एसपी ने बताया शेखपुरा थाना के सिरारी ओपी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कारे गांव के कांग्रेश कुमार को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया । कांग्रेश कुमार से पूछताछ पर मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन करके अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके गिरोह के लोगों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी की बाइकें भी जब्त की गई। कारे के कांग्रेश के पास से 1,मिथुन के पास से 2,अशोक के पास से 1,धीरज के पास से 2,मिथुन के पास से 1,गणेश के पास से 1 बाइक जब्त की गई है।

तीसरे दिन भी नहीं मिला स्कूलों में दोपहर का भोजन
जागरण संवाददाता, शेखपुरा:
सरकार के आदेश के बाद भी जिला के सरकारी स्कूलों में तीसरे दिन भी विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन नहीं मिल पाया। इसकी वजह से सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों का हित प्रभावित हो रहा है। बता दें दो साल के कोरोना में एमडीएम बंद रहने के बाद सरकार ने 28 फरवरी से इसे चालू करने के आदेश दिया है। इस बार इसका नाम एमडीएम से बदलकर पीएम पोषण योजना कर दिया गया है,मगर अलग-अलग दिनों के लिए पुराना मेनू ही रखा गया है। जिला में 500 प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं। स्कूलों के प्रधानाध्यापक नई व्यवस्था के तहत उधार पर इसके संचालन में अपनी कठिनाई बता रहे हैं,जबकि एमडीएम डीपीओ की भी दोहरी जिम्मेवारी संभाल रहे डीईओ रंजीत पासवान कहते हैं कुछ स्कूलों में यह चालू हो गया है,बाकी के स्कूलों में भी इसे चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राकेश कहते हैं यह योजना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर चलाया जा रहा है। जिला में इसका चालू नहीं होना हजारों के बच्चों के हितों के खिलाफ के साथ न्यायालय की भी अवमानना है,और इसके लिए सीधे तौर पर विभाग के अधिकारी दोषी है। जिला में शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी जबाबदेही निभाने के बजाय अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। शिक्षक संघ के ही पदाधिकारी रामाशीष यादव कहते हैं। सरकार ने वेंडर के मध्यम से एमडीएम की सामाग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है,मगर किसी स्कूल में वेंडर ने अभी तक सामाग्री उपलब्ध ही नहीं कराया है। कुछ प्रधानाध्यापक अपनी व्यवस्था से एमडीएम शुरू किया है,जिनकी संख्या मुश्किल से दर्जन भर है।

अन्य समाचार