उदाकिशुनगंज में 51 स्वयंसहायता समूह के बीच एक करोड़ का ऋण स्वीकृत

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय के प्लस टू एसबीजेएस उच्च विद्यालय के मैदान पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा ऋण शिविर लगाया गया। इसमें जीविका समूह के बीच ऋण वितरण किया गया। वहीं, 51 स्वयंसहायता समूहों को भारतीय स्टेट बैंक उदाकिशुनगंज द्वारा एक करोड़ 26 लाख रुपये की ऋण स्वीकृत किया गया। इससे पहले स्वयंसहायता समूहों द्वारा ऋण के लिए जरूरी कागजात लिए गए। ऋण शिविर में एसबीआइ मधेपुरा के मुख्य प्रबंधक गणेश कुमार व राजेंद्र साहू मौजूद रहे। मुख्य प्रबंधक ने ऋण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इस मौके पर एसबीआइ उदाकिशुनगंज शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार झा, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमरेश अंशुमन, विशेषज्ञ नीरज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक पारस कुमार, कुंदन कुमार, सामुदायिक समन्वयक पवन कुमार, नितिन कुमार, क्रांति देवी, रोशन कुमारी, निक्की रानी, बबिता देवी, प्रीति कुमारी व एमबीके अभय कुमार, सीएफ मनोज कुमार, दिलचंद कुमार, बिनोद सिंह व जीविका दीदी उपस्थित हुए।

अन्य समाचार