सारण के सतुआ पंचायत में नौ शिक्षकों को नियोजन पत्र मिला

सारण। छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के अंतिम चरण में नियोजन पत्र का वितरण बनियापुर में जारी है। शुक्रवार को सतुआ पंचायत में नौ अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उसमें अंशु कुमारी, मोहित कुमार, सविता कुमारी, अमरनाथ गुप्ता, रेखा यादव, बलराम यादव, निक्की कुमारी, सुमंत कुमार, प्रियंका कुमारी को नियोजन पत्र दिया गया। नियोजन पत्र मिलते अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। आधा दर्जन पंचायतों धवरी, राम धनाव, पैगंबरपुर, सरेंया, करही, बनियापुर, बेदौली पंचायती में पंचायत नियोजन का कार्य विभागीय आदेश की प्रत्याशा में रुका हुआ है। बीपीआरओ तरुण कुमार ने बताया कि 23 में से 18 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया। एक अभ्यर्थी का फर्जी प्रमाणपत्र है और एक अनुपस्थित रही, बाकि तीन अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र विभागीय पदाधिकारियों के आदेश मिलते ही नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। मौके पर पंचायत सचिव हरेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। प्रधान शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित


संसू, मढ़ौरा : प्रखंड के शिल्हौरी स्थित नव स्थापित प्राथमिक विद्यालय के संस्थापक एवं प्रधान शिक्षक जयराम प्रसाद यादव की सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को उनके सम्मान मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान सह विदाई समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि शिक्षक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करते। वे जहां भी होते हैं राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं। आज इस घडी में हम भले ही इनकी विदाई कर रहे हैं मगर उम्मीद रख रहे हैं कि ये कल भी आज ही की तरह तरोताजा हो इस विद्यालय के साथ ही शिक्षा की अलख जगाए रहेंगे। सम्मान सह विदाई समारोह को सेवानिवृत्त शिक्षक के अलावे प्रमोद सिंह, सूर्यदेव कुमार, संतोष कुमार यादव, विनोद कुमार, प्रधान शंकर प्रसाद यादव, भीष्म प्रसाद यादव, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। जिला भाजपा ने बनाई पांच टोली
छपरा : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों के स्वजनों से मिलने और उन्हें सरकार द्वारा स्वदेश वापस लाने हेतु किये जा रहे कार्यों को बताने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष ने पांच टोली बनाई है। सोनपुर और परसा के लिए जयशंकर बैठा, मुकेश गिरी और नीतू सिंह, गड़खा व अमनौर के लिए संजय सिह, विजय सिंह, अजय मांझी, मढ़ौरा व तरैया के लिए लाल बाबू कुशवाहा, प्रियंका सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, बनियापुर और एकमा के लिए ब्रजमोहन सिंह, रामाशंकर मिश्र, उमेश तिवारी, मांझी व छपरा के लिए सीमा सिंह, हेमनारायण सिह, देवेन्द्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिस क्षेत्र में यह टीम जायेगी वहां के भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधान पार्षद को भी आग्रह करके साथ लेंगे। प्रत्येक मंडल के मंडल अध्यक्ष और जिला के सभी पदाधिकारी भी उस क्षेत्र में साथ रहे।

अन्य समाचार