एमएलसी चुनाव में एनडीए की जीत के लिए पंचायत स्तर पर चलेगा अभियान

- जिलास्तरीय एनडीए घटक दलों की बैठक में लिया गया संकल्प

- सांसद, विधायकों और प्रमुख नेताओं ने व्यक्त किए अपने विचार
फोटो- 41 जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
स्थानीय प्राधिकार के एमएलसी चुनाव में एनडीए घटन दलों ने कमर कसकर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। स्थानीय डाक बंगला रोड में चुनाव तैयारी को लेकर हुई एनडीए घटन दलों की बैठक में चुनाव को जीतने का संकल्प लिया गया। बैठक में भाजपा, जदयू, हम, वीआईपी एवं रालोजपा के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के लिए एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें एमएलसी उम्मीदवार भूषण कुमार की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। एनडीए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ स्तर पर हैं, वह प्रत्येक पंचायत में मतदाताओं के पास जाएंगे और उन्हें एनडीए के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे।
बच्चों की सुरक्षा-संरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी यह भी पढ़ें
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वैशाली एनडीए का गढ़ है। यहां से भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां से चार विधायक एनडीए से है लेकिन आज तक हम लोग एमएलसी का चुनाव नहीं जीत पाए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बार निश्चित ही हम चुनाव जीतेंगे और भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए उम्मीदवार भूषण कुमार ने कहा कि पह हर ²ष्टि से तैयार हैं और चुनाव तैयारी में अपनी तरफ से कोई कमी नहीं दूंगा।
बैठक में मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद, विधायक अवधेश सिंह, विधायक संजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. प्रेम सिंह कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाषचंद सिंह, हम जिलाध्यक्ष अरविद पासवान, वीआईपी जिलाध्यक्ष सोनू कुमार, रालोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता अरविद राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गौतम, जिला पार्षद मनीष शुक्ला एवं मनींद्र नाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, रालोजपा नेता घनश्याम दाहा, राजापाकर जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम, महुआ जदयू प्रत्याशी डा. आसमां परवीन, वरीय जदयू नेता नागेश्वर राय, जागेश्वर राय, रोबिन सिंह, भाजपा नेता विवेक रंजन, डा. मनोज सिंह, उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, रालोजपा के चंदन गांधी, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार