राज्य स्तरीय अंडर 19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन चार मैच

संवाद सहयोगी, राजगीर : जवाहर नवोदय विद्यालय प्ले ग्राउंड में अंडर 19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन चार मैच संपन्न हुए।

पहला मैच लखीसराय और नवादा के बीच हुआ जिसमें में लखीसराय ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 65 रन बनाए। बल्लेबाजी में सन्नी ने 18 एवं सुशांत ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में नवादा टीम के जावेद ने 3 एवं गनी ने 2 विकेट लिए। जबाव में नवादा ने 8.3 ओवर में 03 विकेट खोकर 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। बादन ने 16 एवं अनुराग ने 12 रन बनाए। लखीसराय गेंदबाजी के शिवम ने 2 विकेट लिया। दूसरा मैच कटिहार और पूर्णिया के बीच हुआ जिसमें कटिहार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 94 रन बनाए। बल्लेबाज में फारूख ने 24 रन एवं सैम ने 20 रन बनाए कटिहार ने बल्लेबाजी करते हुए महज 8.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य 95 रन प्राप्त कर लिए। कटिहार के अभिषेक ने 38 एवं आदित्या ने 18 रन बनाए। पूर्णिया के गेंदबाजी दल में अभिषेक ने 2 विकेट लिए। इस तरह कटिहार की टीम ने मैच को 7 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच खगडिया एवं रोहतास के बीच खेली गई जिसमें खगड़िया के दल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन बनाए। सौरभ ने 38 रन बनाए। रोहतास के गेंदबाजी में सुधांशु ने 2 एवं नंदकिशोर ने 2 विकेट लिए। रोहतास ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 61 रन बनाए। रोहतास के अमित ने 35 रन बनाए। खगड़िया के गेंदबाजी में अभिजीत ने 2 तथा सुमीत ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार खगड़िया ने यह मैच जीत लिया।

चौथा मैच सारण एवं सिवान के बीच खेल गया सिवान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 38 रन बनाए। सिवान के बल्लेबाजी में फरहान ने 7 एवं अनुप ने 11 रन बनाए। सारण के गेंदबाजी दल में विकास ने 3 एवं समीर ने 2 विकेट लिए। जबाव में सारण ने 7 ओवर में 2 विकट खोकर 43 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया।
पाँचवा मैच बांका और औरंगाबाद की होना था। मगर औरंगाबाद जिला उपस्थित नहीं हुआ। जिसके कारण बांका जिला अगले राउंड में चला गया।

अन्य समाचार