भारत नेपाल को जोड़ने वाली जर्जर मीरगंज पुल का मुद्दा विधानसभा में विधायक ने उठाया



संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी ने विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्या को उठाते हुए भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाली जर्जर मीरगंज पुल का भी मुद्दा विधानसभा में उठाया है। विधायक ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली एकमात्र मीरगंज पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद बड़े वाहनों का आवागमन ठप पड़ा है। वैकल्पिक रास्ता भीम नगर से परिचालन होने के बावजूद भी व्यवसायियों को भाड़ा अधिक पड़ने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सदन के माध्यम से क्षतिग्रस्त पुल को जल्द से जल्द मरम्मत कर सुचारु करने एवं निर्माण हो चुके नए पुल का परिचालन प्रारंभ करने की मांग उन्होंने सदन से की है। साथ ही उनके द्वारा जोगबनी नगर परिषद की नेताजी चौक से पटेल नगर होकर अहमदपुर तक जाने वाले महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की भी मांग उन्होंने की है। साथ ही विधानसभा के सभी पैक्स में खाद्य वितरण के लिए लाइसेंस प्रदान करने की मांग, मिर्जापुर पंचायत में मिर्जापुर स्टेट हाईवे से महादलित टोला के बगल से एबीसी नहर होकर मिर्जापुर सीमा सड़क निर्माण की मांग, परमान नदी पर निर्माणाधीन एनएचआई के पुल निर्माण कर शीघ्र ही परिचालन प्रारंभ करने एवं सहवाजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य महेंद्र ठाकुर के घर से रही घाट यादव टोला जाने वाली सड़क निर्माण के संबंध में भी बात को रखा गया है। विधायक ने कहा कि सत्र में उनके द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लगातार उठाया जा रहा है।

--यूक्रेन से लौटे छात्र
संसू, पलासी (अररिया): रूस व यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध को लेकर शनिवार को पलासी प्रखंड के कुजरी गांव के मेडिकल स्टूडेंट तसोवर सकुशल अपने घर पहुंचा। जिससे स्वजनों सहित ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। तसोवर यूक्रेन के लुगांस यूनिवर्सिटी में मेडिकल का छात्र है। इधर जैसे ही वह सकुशल घर लौटा, स्वजनों सहित ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए राहत की सांस ली। वहीं तसोवर ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ बस के माध्यम से पोलैंड बोर्डर पहुंचा, तत्पश्चात भारतीय विमान से दिल्ली व पटना पहुंचा। वहां से आज सुबह अपने घर कुजरी पहुंचा। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। दूसरी ओर उनके माता-पिता सहित अन्य स्वजन लगातार तसोवर के सकुशल घर लौटने के लिए अल्लाह से दुआ कर रहे थे। पुत्र के लौटने पर स्वजनों ने राहत की सांस ली। वहीं तसोवर का हाल जानने के लिए रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों की आवाजाही लगातार जारी है।

अन्य समाचार