अखिल भारतीय सत्संग 15 अप्रैल से

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : 15 और 16 अप्रैल को प्रखंड के नया छावनी गांव में होने वाले दो दिवसीय जिलास्तरीय अखिल भारतीय सत्संग की सफलता के लिए रविवार को महर्षि मेंही सत्संग मंदिर में विशेष बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने की। जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने सत्संग स्थल के निरीक्षण के साथ-साथ प्रवचन के लिए महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट से आने वाले संतों के ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दो दिवसीय अखिल भारतीय सत्संग के जिलाधिवेशन में मुख्य आश्रम के विद्वान संतों का प्रवचन होगा। मुंगेर के अलावा दूसरे जिले से भी बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी भाग लेंगे। सभी के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था सत्संग प्रेमी ही करेंगे। सत्संग की सफलता के लिए कई बातों पर सहमति बनी। सत्संग भजन का आयोजन किया गया। सत्संगी तथा ग्रामीणों ने भाग लिए। बैठक में जिला सचिव प्रमोद कुमार साह, संरक्षक शिवनारायण मंडल, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष युधिष्ठिर शर्मा,सचिव सुदामा प्रसाद चौधरी, विष्णुदेव प्रसाद, जगदीश साह सहित कई गणमान्य थे।


अन्य समाचार