पंचायती राज में अब पंचायत प्रतिनिधियों का होगा विकास फंड



संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : बिहार में पंचवर्षीय पंचायती राज्य व्यवस्था में इस बार कई नियम व कार्य प्रणाली में बदलाव हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021-2026 के तहत पंचायती राज्य संस्थाओं के तीनों स्तर जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को षष्ठ वित्त आयोग की राशि मे अंतर्विभाजन कर दिया गया है। हलसी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक सहायक निरंजन कुमार ने बताया कि षष्ठ वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि में 15 प्रतिशत जिला परिषद, 15 प्रतिशत पंचायत समिति सदस्य एवं 70 प्रतिशत ग्रामपंचायत को आवंटित की जाएगी।

---
ग्रामपंचायत के कार्य
पंचायती राज संस्था के तहत ग्राम पंचायत में बेसिक ग्रांड की सोलर स्ट्रीट लाइट, खेल के मैदान/उद्यानों खुला जिम की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं का विकास, शवदाह, बस, आटो स्टैंड, यात्री शेड, सामुदायिक भवन का निर्माण, टाइड ग्रांड के तहत स्वच्छता के प्रति, ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता हेतु गलियों का पक्कीकरण एवं नाली निर्माण, पेयजलापूर्ति, वर्षा जल संचय के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना का अनुरक्षण एवं रखरखाव, सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार एवं छठ घाट का निर्माण।
----
पंचायत समिति के कार्य
पंचायत समिति के आधारभूत ढांचे की वृद्धि, खेल के मैदान/उद्यानों खुला जिम की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं का विकास, शवदाह गृह एवं विद्युत शवदाहगृह। शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, गलियों का पक्कीकरण एवं नाली निर्माण। नदी के पुराने धार का पुर्नस्थापन कार्य (जल संसाधन विभाग, लघु संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश प्राप्त) एवं छठ घाटों का निर्माण।
---
जिला परिषद के कार्य
जिला परिषद सदस्य द्वारा किए जाने वाले कार्य में जिला परिषद की भूमि का सीमांकन एवं चहारदीवारी, जिला परिषद अस्पताल में आधारभूत ढांचा की वृद्धि। सैरातों का विकास, अयोत्पादक परिसंपत्तियों का निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टैंड/आटो स्टैंड एवं यात्री शेड का निर्माण, शवदाहगृह, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण। ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं देखभाल, सिचाई क्षमता वृद्धि हेतु चैक डैम, आहर, पैन का निर्माण, नदी के पुराने धार को पुर्नस्थापन, पक्की नाली के रास्ते खेत तक सिचाई उपलब्ध कराने संबंधित कार्य एवं एक से पांच हेक्टेयर तक जल संग्रहण का निर्माण कार्य करेंगे।

अन्य समाचार