नगर परिषद की खरीद की गई उपस्कर और वाहनों की होगी जांच

संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय ने शहर की साफ-सफाई, नाला उड़ाही सहित अन्य कार्यों के लिए बीते चार वर्षों में 10 करोड़ से भी अधिक राशि खर्च करके विभिन्न उपस्कर एवं वाहन की खरीद की है। इनमें से अधिकांश उपस्कर और कई वाहन नगर भवन में ही रखा रह गया और कबाड़ बन गया है।। जानकारी हो कि इससे पहले भी नगर परिषद में कूड़दान घोटाला उजागर हो चुका है। जानकारी हो कि नगर परिषद ने 100 से अधिक चलंत शौचालय की खरीद की लेकिन पूरे शहर में दर्जन भर भी चलंत शौचालय का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। नगर भवन सहित अन्य जगहों पर वर्षों से रखा दर्जनों चलंत शौचालय कबाड़ बन गया है। इसकी गहराई से जांच की जाए तो एक बार फिर से बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। ----


मामूली मरम्मत के अभाव में कचरा बन गई जेसीबी, सड़ गया बायोटायलेट
नगर परिषद ने लाखों रुपये खर्च कर एक जेसीबी की खरीद की। वह अब खराब हो गई है लेकिन इसको ठीक करवाने के बदले दूसरी जेसीबी की खरीद कर ली गई। खराब जेसीबी मरम्मत के अभाव में नगर भवन में कबाड़ बन गई। नगर परिषद की महिद्रा कंपनी की कार भी मरम्मत के अभाव में वर्षों से खराब है। नगर परिषद ने हर वार्ड से कूड़ा संग्रहण के लिए तीन दर्जन ई-रिक्शा खरीद की गई थी। वह नगर भवन में रखा हुआ कबाड़ बन गया। उसका उपयोग तक नहीं हुआ। इसी तरह लाखों रुपये खर्च कर बड़ा-छोटा डस्टबिन की खरीद की गई। डस्टबिन नगर भवन में रखा हुआ कचरा बन गया। नगर परिषद द्वारा मलिन बस्तियों और सार्वजनिक जगहों के लिए 50 लाख से अधिक की राशि खर्च कर करीब 100 चलंत बायोटायलेट खरीद की। इसमें अधिकांश बायोटायलेट नगर भवन में ही सड़ गया। -----
उपस्कर और वाहन खरीद की होगी जांच
नगर परिषद द्वारा बीते चार वर्षों में करोड़ों रुपये खर्च कर उपस्कर और कई वाहन खरीद की गई है। इसका भौतिक सत्यापन कराने और क्रय उपस्करों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए हमने कार्यपालक पदाधिकारी को जांच टीम गठित करके इसकी जांच कराने को कहा है। काफी संख्या में उपस्कर और अन्य सामग्री बिना उपयोग के ही कबाड़ बन गया है। इसकी जांच करके आगे की कार्रवाई को जाएगी।
सुधा कुमारी, सभापति, नगर परिषद, लखीसराय।

अन्य समाचार