गोगरी के मात्र 22 विद्यालयों में चल रहा है एमडीएम

जागरण संवाददाता, खगड़िया: विद्यालयों में बीते 28 फरवरी से एमडीएम आरंभ करने का निर्देश दिया गया है। एक सप्ताह बाद भी 60 प्रतिशत विद्यालयों में एमडीएम आरंभ नहीं किया जा सका है। मात्र 40 प्रतिशत विद्यालयों में ही एमडीएम बच्चों को मिल पा रहा है। जिले में एक हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं। जिसमें मात्र चार सौ में एमडीएम आरंभ हुआ है। गोगरी प्रखंड के 209 विद्यालयों में मात्र 22 में एमडीएम आरंभ हुआ है। बेलदौर के 179 विद्यालयों में मात्र 40 में एमडीएम आरंभ हुआ है। इसका मुख्य कारण पूर्व और वर्तमान दर में अंतर के साथ-साथ सभी विद्यालयों में चावल की आपूर्ति नहीं होना भी है। कहीं-कहीं विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन नहीं होने से भी एमडीएम आरंभ नहीं हो सका है। चावल की अनुपलब्धता भी है बाधा


एमडीएम आरंभ नहीं होने का कारण चावल की अनुपलब्धता भी है। जो सभी विद्यालयों में संवेदक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। अब तक करीब पांच सौ विद्यालय को चावल उपलब्ध हो सका है। गोगरी के 209 में 50 विद्यालय को ही चावल उपलब्ध हुआ है। चावल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अभी चल ही रही है। नव गठित नगर पंचायतों में एमडीएम चलाने में है परेशानी
जिले के 16 पंचायतों को नगर पंचायत व नगर परिषद में शामिल किया गया है। जहां पंचायत भंग होने के साथ शिक्षा समिति भी भंग हो चुकी है। जहां तबतक समिति का गठन नहीं हो सकता जबतक नगर निकाय का चुनाव नहीं हो जाता है। इसके लिए टू मेन कमेटी बनानी होगी। जिसका निर्देश अभी नहीं मिला है। जिस कारण नगर पंचायत में शामिल पंचायतों के सौ से अधिक विद्यालयों में एमडीएम चलाने में परेशानी है।

अन्य समाचार