बकाएदार ने पहले पांच लाख अदा किए, फिर कुछ ही देर में लूट ले गए रुपये

समस्तीपुर। समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में मथुरापुर ओपी के मुक्तापुर स्थित मे.गोविद राम केडिया नामक गल्ला दुकान में शनिवार की शाम हुई लूट की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें 6 लाख दस हजार रुपये लूटने की बात कही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तह तक पहुंचने की कोशिश में है। रविवार को पुलिस ने मुफस्सिल, कल्याणपुर एवं वारिसनगर थाना क्षेत्र से छह से अधिक संदिग्ध युवकों को उठाया। सभी से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में कई नए-नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं। सबसे अहम यह कि घटना को अंजाम देने से कुछ देर पहले ही एक व्यवसायी ने दुकान पर आकर पांच लाख रुपये अदा किये थे। रकम का अभी मिलान ही किया जा रहा था कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आ धमके और महज 48 सेकेंड में पूरी लूट कांड की घटना को अंजाम दे डाला। अभी तक इस मामले की प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। अभी तक लगभग आधा दर्जन संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। वैसे पुलिस अभी तक इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार केडिया ने रविवार की दोपहर थाना में घटना को लेकर आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि शनिवार की शाम 6.32 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए। बाइक के पीछे बैठे दोनों बदमाशों के हाथ में दो-दो रिवाल्वर एवं चालक के हाथ में भी एक रिवाल्वर था। जाने के समय मुंशी सुरेन्द्र पासवान के पैर पर गोली चलाई। और प्रतिष्ठान से 6 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए।


इसी संस्थान पर पिछले वर्ष भी हुआ था हमला
विगत वर्ष 21 मार्च की सुबह दुकान खोलने के समय दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने उनका लैपटॉप व साढे चार लाख रुपए लूट लिए थे। उस घटना की रात्रि में ही शटर का ताला तोड़कर एक बार फिर बदमाशों ने अंदर प्रवेश किया परंतु कुछ खास हासिल नहीं हो पाया। लगातार हो रही घटना से भयभीत मुकेश कुमार केडिया ने प्रतिष्ठान के पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था कायम करवाने की मांग प्रशासन से की है।

अन्य समाचार