सच्चे कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की जान : प्रो. चंद्रशेखर

संवाद सूत्र, मधेपुरा : सच्चे कार्यकर्ता की किसी पार्टी की जान होती है। कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही नतीजा है कि जनता पर जुल्म ढाह रही सरकार तास के पत्ते की तरह बिखर रही है। यह बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सदर राजद विधयक प्रो. चंद्रशेखर ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में आयोजित युवा राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम का आयोजन युवा राजद की ओर से सदस्यता अभियान के सफल आयोजन के लिए किया गया था। प्रो. शेखर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को राजद सुप्रीमो लालू यादव के विचारों से अवगत कराएं। ताकि जिले में एक करोड़ युवा राजद के सदस्य को तैयार किया जा सके। लालू यादव पर ढाए जा रहे जूल्म की दस्तान सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब गरीबों की आवाज उठाने के लिए किसी ने जन्म लिया तब-तब उन्हें झूठी मुकदमें में जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया है। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा कि राजद के हरेक कार्यकर्ता अपने को लालू व तेजस्वी समझ कर राजद द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का लिए गए संकल्प को पूरा करें। प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने कहा कि जब तक पंचायत स्तर पर पार्टी मजबूत नहीं होगी तब तक सामाजिक न्याय के सपने पूरा नहीं हो पाएगा। जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संगठन को मजबूत करना जरूरी है। राजद नेता विनीता भारती ने कहा कि राजद सबों की पार्टी है लिहाजा सबकों मेहनत कर इसे मजबूत करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने किया जबकिक मंच संचालन युवा राजद नेता संजीव कुमार ने किया। मौके पर बिजेंद्र प्रसाद यादव, भारत भूषण, पूर्व मुखिया अरविद कुमार यादव, संदीप कुमार, रूपेश कुमार, मु. आलम, मु. मुस्फिक समेत अन्य नेता मौजूद थे।

अन्य समाचार