पांच लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा और जुर्माना

अरवल : वंशी थाना क्षेत्र के कई गांवों में बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी कर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि बड़की दनियाला के पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि इस गांव के उमाशंकर सिंह के द्वारा मीटर को बाईपास पर बिजली की चोरी की जा रही थी। इन पर 9602 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है । वहीं धर्मेंद्र सिंह के द्वारा टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी, इन पर 17936 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनके अलावे विजय प्रसाद सिंह के द्वारा भी टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी, इन पर भी 14201 रुपये का जुर्माना किया गया है। महावीर सिंह के द्वारा टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी। इनके खिलाफ 13264 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नीरज कुमार के द्वारा टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी, इनके खिलाफ 14201 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। माली रामगढ़ गांव निवासी राम प्रवेश सिंह के द्वारा मीटर बाईपास पर चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। इनके खिलाफ 14203 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। माली गांव निवासी रामसिया बिद के द्वारा चोरी कर बिजली जलाई जा रही थी, इन पर 19434 रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।


अन्य समाचार