ट्रेन में हुई 40 लाख की धोखाघड़ी में एक आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बक्सर : धोखाघड़ी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यवसायी को मूर्ख बनाकर जालसाजों ने उसके 40 लाख रुपये गायब कर दिए। इस मामले में दिल्ली के व्यवसायी द्वारा दिल्ली जीआरपी में केस दर्ज कराए जाने के बाद घटनास्थल बक्सर जीआरपी को केस ट्रांसफर किया गया था। इस मामले में बक्सर जीआरपी ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना क्रम की जानकारी देते जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि यह पूरा मामला नोटों को दोगुना और चार गुना करने से संबंधित है। दिल्ली के एक व्यवसायी पारस कुमार पोकलेन ने रेल पुलिस को दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई थी कि मगध एक्सप्रेस से सात मार्च को यात्रा के दौरान एक व्यक्ति उसका 55 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतर गया। चूकी मामला बक्सर से संबंधित था, लिहाजा केस को अनुसंधान के लिए दिल्ली से बक्सर ट्रांसफर कर दिया गया। बक्सर जीआरपी की जांच में पता चला कि रुपया लेकर कोई उतरा नहीं है, बल्कि यह रुपये के दोगुना और चार गुना करने से संबंधित मामला है। दरअसल, पारस कुमार पोकलेन जालसाजों के झांसे में आकर अपने तीन अन्य साथियों के साथ सात मार्च को मगध एक्सप्रेस से 60 लाख रुपये चार गुना कराने के लिए बक्सर आया था। पूरी साजिश के साथ जालसाज सुलतान कुमार अपने एक अन्य साथी पटना के अथमलगोला निवासी जितेंद्र कुमार के साथ आया था और पारस कुमार से नोटों का भरा बैग लेते हुए उन्हें दो करोड़ 10 लाख की राशि से भरा बैग सौंपते हुए कहा कि दिल्ली में उसका आदमी पारस को बैग सौंप देगा। इसी बीच चतुराई दिखाते हुए जालसाजों ने नोटों से भरे बैग के स्थान पर कंबल से भरे बैग से बदल लिया और पारस कुमार के सारे रुपये के साथ अपना नोटों से भरा बैग भी लेकर ट्रेन से उतर गए। घटना की छानबीन करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष ने जालसाजों में शामिल पटना के अथमलगोला थाना के बुढ़रा निवासी जितेंद्र कुमार के बारे में पूरी सूचना एकत्र कर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि मामला 60 लाख की जरूर थी, पर पारस कुमार 40 लाख रुपये ही लेकर आया था। पारस के साथ ही जितेंद्र भी अपना रिजर्वेशन कराया था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया जा सका।


अन्य समाचार