विद्युत विभाग ने तीन दिन में वसूले 50 लाख

शिवहर। विद्युत विभाग ने बिल वसूली के लिए चलाए गए अभियान के तहत तीन दिनों में 50.52 लाख रुपये की वसूली की है। वहीं मार्च माह में विभाग ने अबतक ढाई करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया है।

तीन दिनों तक चलाए गए अभियान के तहत 5855 उपभोक्ताओं ने 50.52 लाख रुपये बतौर बिजली बिल जमा किया है। मार्च माह में 5.41 करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ई. श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में 11 से 13 मार्च तक तीन दिवसीय राजस्व वसूली महाअभियान चलाया गया। इसके तहत 5855 उपभोक्ताओं ने 50,52,464.00 रुपये का भुगतान किया। शिवहर प्रखंड के 1408 उपभोक्ताओं ने 18,11,378 रुपये, पिपराही प्रखंड के 1270 उपभोक्ताओं ने 8,74,109 रुपये, तरियानी प्रखंड के 1234 उपभोक्ताओं ने 11,94,211 रुपये डुमरी कटसरी प्रखंड के 1054 उपभोक्ताओं ने 6,01,629 रुपये व पुरनहिया प्रखंड के 889 उपभोक्ताओं ने 5,71,137 रुपये जमा किया है। इसके अलावा इस माह विभाग ने बल बकाया रखने वाले 376 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा है। वहीं बिजली चोरी को लेकर जिले के अलग-अलग थानों में 14 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

कार्यपालक अभियंता ने निर्वाध गति से विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं से अपना बकाया शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया है। वहीं विपत्र में त्रुटियों का निराकरण कराने का भी निर्देश दिया है। बताया हैं कि इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों से भी बकाया राशि का भु्गतान करने की अपील की है। अन्यथा कनेक्शन काटे जाने की भी चेतावनी दी है।

अन्य समाचार